आनलाइन नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क दिया दस रुपये, खाते से कट गए 19 हजार
साइबर ठगों का जाल उत्तराखंड में तेजी से फैलता जा रहा है। ज्यादातर मामलों में ठग लोगों को लालच देते हैं और लोग झांसे में आ रहे हैं। घर बैठे बैठाए रकम कमाने के लालच में वे अपनी उस पूंजी को भी गंवा रहे हैं, जो उन्होंने मेहनत से कमाई है। कई बार साइबर ठग लोगों को भय दिखाकर ठग रहे हैं तो कभी नौकरी का झांसा देकर। रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में ऐसी ही कुछ शिकायतें मिली। जिसकी जांच में साइबर पुलिस जुट गई है।
नौकरी के नाम पर उड़ाए 19 हजार
डोईवाला, देहरादून निवासी व्यक्ति ने साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड में प्रार्थना पत्र देकर ठगी की शिकायत की। बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। इसमें naukriwork.info वेबसाइट पर ऑनलाइन नौकरी के लिए फार्म भरने तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप मे 10 रुपये पेमेंट करने को कहा गया। इस पर वह झांसे में आ गए तो वेबसाइट पर अपना फॉर्म भरा। इसके बाद 10 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट की तो वह फेल हो गई। इस पर दोबारा प्रयास किया गया तथा OTP डाला गया तो वो भी ट्रांजेस्शन फेल होना दर्शाया गया। इसके उपरान्त उनके मोबाइल पर 9000 फिर उसके कुछ ही देर बाद 10,000 रुपये कुल 19000 रुपये डेबिट होने के मैसेज आए। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। जब उन्होंने उसी नंबर पर फोन किया तो ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।
इस मामले में साइबर थाने के उप निरीक्षक निर्मल भट्ट ने कार्रवाई करते हुए तत्काल संबंधित ई-वॉलेट मर्चेन्ट Paytm को मेल प्रेषित की। वॉलेट को ब्लॉक करने धनराशि रिफंड करने एवं वॉलेट के प्रयोगकर्ता का विवरण उपलब्ध कराने के लिए मेल भेजी। इस पर पेटीएम से जानकारी मिली कि उसका वॉलेट को ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं, ठगों ने उक्त धनराशि पहले ही निकाल ली है। अब ठगों की लोकेशन पर संबंधित जिले की पुलिस को उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 48,467 रुपये
देहरादून के सभावाला निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड में शिकायत दर्ज कराई कि उनके अपने सेविंग बैंक खाते के साथ उक्त बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया गया है। उन्होंने क्रेडिट कार्ड से 48219 रुपये की शॉपिंग की। इसका उन्होंने भुगतान भी कर दिया था। उसके कुछ समय पश्चात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न तिथियो में कुल 48,467 रुपये की निकासी कर ली। इस शिकायत पर उप निरीक्षक निर्मल भट्ट ने शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुये तत्काल संबंधित नोडल अधिकारी Razorpay, Razhousing, Mobikwik एवं Bank of Baroda से संपर्क कर विवरण उपलब्ध कराने एवं धनराशि को रिफंड कराने के लिए मेल प्रेषित की। इस पर उन्हें बताया गया कि उक्त साइबर अपराधी के वॉलेट को बंद कर दिया गया है। धनराशि का वह उपयोग कर चुका है। अब संदिग्ध व्यक्ति के खातों का विवरण लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खाते से उड़ाए 19000
एक अन्य मामले में शास्त्री नगर कांवली देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनको एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) Credit Card का कर्मचारी बताते हुये फोन किया। उनके RBL Credit Card में रिवार्ड पॉइंट रुपये 24000 बैलेंस होना बताया। साथ ही उक्त रिवार्ड पॉइंट को बिल मे एडजस्ट करने एवं क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं OTP बताने के लिए कहा। उसके झांसे में आकर उन्होंने क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं OTP बता दिया गया। इस पर उनके खाते से 19000 रुपये की धनराशि निकाल ली गई। इस मामले में भी साइबर ठग धनराशि को निकाल चुके थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।