एसआरएचयू में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन, भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता और दुनिया के पहले इंजीनियर: डॉ. धस्माना
देहरादून में डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। पूजन समारोह में इंजीनियरिंग व मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग के स्टाफ कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित, पूजन कर यज्ञ में सम्मिलित होने के साथ संस्थापक डॉ. स्वामी राम का स्मरण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं। उन्हें दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर भी कहा जाता है। डॉ.धस्माना ने विशेष रूप से निर्माण एवं सृजन क्षेत्र से जुड़े सभी कामगारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एचआईएचटी अपनी जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने संस्थान के सभी कर्मचारियों से श्रम शक्ति के बल पर संस्थान, राज्य व राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने की आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. आरएस सैनी, रुपेश महरोत्रा, रोशन नौगाईं, अमरेंद्र कुमार, इंजीनियरिंग विभाग से देवेंद्र शर्मा, उपकार सिंह, ऋषभ धस्माना, सोहन लाल, जितेंद्र नेगी, वीके उनियाल, अमरजीत सिंह, मदनमोहन जोशी, सोहन लाल आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।