उपचुनाव मे भाजपा की जीत ने साबित किया कि देश की जनता मोदी के साथः नरेश बंसल

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यो मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पर हर्ष जताया है। साथ ही उपचुनाव मे विजयी सभी भाजपा उम्मीदवारो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. बंसल ने कहा कि देश की जनता का प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पूर्ण विश्वास है। एक बार फिर भाजपा उम्मीदवारो को विजय दिलाकर ये साबित कर दिया है कि जनता भाजपा के साथ है। साथ ही डबल इंजन की सरकारों के माध्यम से विभिन्न प्रदेशो मे हो रहे विकास कार्यो के संतुष्ट है। बंसल ने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओ की जीत है सभी की सामुहिक महनत का परिणाम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद डा. नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देवभूमि उत्तराखंड के बागेश्वर से प्रत्याशी पार्वती दासकी यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं वरिष्ठ जनों का भाजपा सरकार पर विश्वास का प्रमाण है। इन उपचुनाव में आम जनता ने उत्तराखण्ड सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन कल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगाई है। डा.बंसल ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचकर उपस्थित जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिठाई बांट खुशी साझा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नरेश बंसल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा उत्तराखंड में पांचों सीट जीत कर विजय का परचम लहराएगी। साथ ही संपूर्ण देश मे पहले से ज्यादा सीट लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि बागेश्वर विधायक चंदनराम दास के आकस्मिक निधन के कारण यह बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर हुए उपचुनाव में स्व. रामदास की पत्नी पार्वती दास को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था। आज मतगणना हुई और बीजेपी प्रत्याशी 33247 मत लेकर विजयी रही। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 मत मिले।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।