कैंसर से हार गए जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक, पत्नी ने दी निधन की सूचना

जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों भी हीथ स्ट्रीक के निधन का खबर सामने आई थी, लेकिन वह खबर झूठी थी। उस दौरान कई क्रिकेटरों ने उन्हें गलत सूचना के चलते श्रद्धांजलि दे दी थी। बाद में उस खबर को लेकर खुद क्रिकेटर ने प्रतिक्रियां दी थी। अब खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक इस दुनिया में नहीं हैं। बता दें कि स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। स्ट्रीक को कोलन और लिवर कैंसर था और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा था। हीथ स्ट्रीक की वाइफ नादीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर के निधन की खबर शेयर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा कि आज सुबह रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, को उनके घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वह प्यार और शांति में डूबे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं निकलते थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 1990 रन बनाए। इसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 189 वनडे में 239 विकेट हासिल किए। साथ ही 13 अर्धशतकों की मदद से 2943 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में जिंबाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तानी की। इनमें से जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। स्ट्रीक ने 21 टेस्ट मैचों में भी जिंबाब्वे की कप्तानी की। इनमें से चार मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। छह मैच ड्रॉ समाप्त हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।