मंहगाई, बेरोजगारी के सवाल पर सितंबर माह में व्यापक अभियान चलाएगी सीपीएम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सितंबर माह में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के जनपद के विभिन्न हिस्से में मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी। इसके तहत देहरादून, डोईवाला, विकासनगर, मसूरी तथा ऋषिकेश तहसील पर प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही सरकार और राष्ट्रपति को समस्याओं के ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज सीपीआई (एम) की जनपद स्तरीय बैठक में ये लिया गया। बैठक में लगभग 115 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। बैठक पांच सितम्बर 2023 को आपदा के सवाल पर वाममोर्चे की ओर से आयोजित धरने में शामिल होने का निर्णय लिया गया। धरना दीनदयाल पार्क में आयोजित किया जाएगा। बैठक में आपदा में मारे गये लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक नीति का जोरदार विरोध किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की। इसमें विचार व्यक्त करते पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने मजबूत पार्टी के निर्माण पर जोर दिया। कहा कि तभी जनविरोधी तथा साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।