लॉकडाउन के बाद से पहली बार मसूरी और नैनीताल पैक, वीक एंड और क्रिसमस मनाने सैलानियों की उमड़ी भीड़

उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल में कोरोकाल में लॉकडाउन के बाद से अब तक सबसे ज्यादा भीड़ क्रिसमस के दिन उमड़ पड़ी। वीक एंड के साथ ही त्योहार पड़ने के कारण दोनों शहरों में पर्यटकों के आने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ये शहर पूरी तरह से पैक हो गए। नैनीताल के होटल पूरी तरह से पैंक हैं। वहीं, मसूरी में भी 90 फीसद होटलों के कमरे भर चुके हैं। इसे लेकर होटल व्यावसायी उत्साहित हैं।
कोरोनाकाल में देहरादून जिला प्रशासन ने तो क्रिसमस और न्यू ईयर के कार्यक्रमों में रोक लगा रखी है। ऐसे में होटलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद पर्यटकों का मसूरी आने का सिलसिला दोपहर बाद से ऐसा हुआ कि देहरादून में राजपुर रोड पर शाम के समय से ही जाम लगना शुरू हो गया। ऐसा ही हाल नैनीताल जिले का भी है। सरोवर नगरी में नैनीताल में झील में भी किश्तियां अटखेलियां कर रही थीं, वहीं, पर्यटक सुंदर स्पॉट पर सेल्फी लेकर सफर को यादगार बनाते नजर आ रहे थे।
कोरोना के दृष्टिगत प्रशासन भी सचेत है। इन शहरों में पर्यटकों की रैंडम सैंपल भी लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मसूरी में दशहरे के बाद दूसरी बार इतनी भीड़ उमड़ी। वहीं नैनीताल जिले में पांच सौ से ऊपर होटल हैं। सभी होटल फुल हो चुके हैं। नैनीताल में क्रिसमस के दिन ही करीब दस हजार से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। मसूरी में भी बताया जा रहा है कि 350 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस हैं। यहां भी होटलों के हमरे करीब 90 फीसद तक भर चुके हैं।