उत्तराखंड से यूपी तक तीज महोत्सव की धूम, देखें वीडियो- मजा आ जाएगा

तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आरंभ हो गए हैं। हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है। इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके उपलक्ष्य में देश के विभिन्न राज्यों में तीज महोत्व के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। या यूं कहें कि उत्तराखंड से लेकर यूपी तक तीज महोत्सव की धूम रही। लोकसाक्ष्य को तीज महोत्सव को लेकर कई फोटो और वीडियो मिले हैं। ऐसे में हम उदाहरण के तौर पर एक दो कार्यक्रम का ही उल्लेख कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से देहरादून में नगर निगम प्रेक्षागृह (टाऊन हॉल) में तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। तीज महोत्सव की संयोजिका तथा मंत्री (महिला प्रकोष्ठ) डेजी मित्तल ने बताया कि आज के विशेष समारोह में हरियाली तीज की मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, दो आयु वर्गों में तीज सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तीज महोत्सव में उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक हरीश मित्तल, रीता गोयल, उमाचंद्र विक्रम, संस्था अध्यक्ष एडवोकेट नरेश मित्तल, संगठन सचिव योगेश अग्रवाल, महासचिव गिरीश गर्ग, आडिटर राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजेंद्र बंसल, डा पी के गोयल, बृजेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, हरिशंकर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,सचिन गुप्ता समाजसेवी धन प्रकाश गोयल, कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद, दयालचंद गुप्ता, एम सी गुप्ता, अरविन्द जैन, गुंजन अग्रवाल, मुकेश गर्ग, डेजी मित्तल, अनिता गर्ग, मधु गुप्ता, बीना बंसल, नेहा अग्रवाल, अर्चना सिंघल,शशी गोयल, राजबाला गोयल, मीनू गुप्ता, उषा मित्तल, अंजना गुप्ता, ऋचा गोयल, वनिता अग्रवाल आदि के सक्रिय सहयोग से सम्पूर्ण तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में तीज महोत्व का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने तीज महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में मेरठ तक की महिलाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। महिलाओं ने एक दूसरे को तीज की बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखे वीडियो़
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।