पंजाब घराना संगीत एकेडमी का कार्यक्रम, आज़ादी का जश्न शहीदों को श्रद्धांजलि, देशभक्ति के रंग में डूबे श्रोता
स्वतंत्रता दिवस के आगमन से पहले ही राजधानी देहरादून में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के आयोजन शुरू हो गए हैं। पंजाब घराना संगीत अकादमी के तत्वाधान में आज पश्चिम पटेलनगर गुरु रोड स्थित अकादमी के सभागार में शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित कार्यक्रम “आज़ादी का जश्न शहीदों को श्रद्धांजलि ” आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दीप प्रज्वलित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में सबसे पहले अकादमी की छात्रा दीपाली ने “देह शिवा वरदान ईहे शुभ करमन से कबहुँ न टरूं” और संदेशे आते हैं, मुझे तड़पाते हैं, गा कर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। उसके बाद जूनियर वर्ग के छात्रों ने सामूहिक रूप से तबले पर अपना हुनर दिखा कर तालियां बटोरीं। सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने तबले पर तीन विलक्षण मध्यम व तुर्क बजा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अकादमी के छात्र छात्राओं के द्वारा गिटार , वोइलेन व हारमोनियम बजा कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर हमको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने पुरखों के बलिदान से स्वतंत्र हुए भारत की स्वतंत्रता की अपनी जान दे कर भी हिफाज़त करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे दूरदर्शी नेताओं व सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्लाह, राम प्रसाद बिस्मिल सरीखे क्रांतिकारियों व लाखों ऐसे लोग हैं, जिनके नाम कहीं दर्ज नहीं हैं। लेकिन, उनका अमूल्य सहयोग स्वतंत्रता संग्राम में रहा है। उनके संघर्ष त्याग व बलिदान को हमें हमेशा याद रखना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पंजाब घराना संगीत अकादमी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौर व अकादमी के अन्य पदाधिकारियों ने धस्माना को शाल पहना कर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। देशभक्ति गीत व शब्दज्ञान में दीपाली विश्वकर्मा, ग्रुप तबला सोलो में मनप्रीत कौर, सरबजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, हरमीत सिंह वाधवा, शगुन, सरनजीत सिंह, अजय जसप्रीत ने प्रतिभाग किया। ग्रुप गिटार में सचिन सती, अर्णव, धावनी ने व वोइलेन में गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार व अवनी शर्मा ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पटेलनगर के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह मोठी, शुभम सैनी, सोनू काज़ी, प्रवीण कश्यप समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग व अकादमी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।