कुत्ता गिरा खाई में, बचाने को उतरे कुछ युवा, नजारा देखकर फटी रह गई आंखे
कुत्ता खाई में गिरा तो उसे बचाने के लिए कुछ युवा खाई में उतर गए। इस बीच उन्होंने खाई में पहुंचने पर झाड़ियों में जो नजारा देखा तो उनकी आंखे फटी रह गई। खाई में पुरानी करेंसी के पांच सौ और एक हजार के वे नोट बिखले दिखाई दिए, जो आठ नवंबर 2016 से चलन से बाहर हो गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले की है। किलबरी-पंगोठ मार्ग पर हिमालय दर्शन क्षेत्र में खाई में पुरानी करेंसी मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों को एकत्र किया। इस दौरान 28 हजार की पुरानी करेंसी कब्जे में ले ली गई है। काफी मात्रा में ऐसे सड़े-गले नोट भी थे, जिनकी गिनती करना संभव नहीं था। माना जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान कोई अपने पुराने नोट नहीं बदल पाया और उसने खाई में फेंक दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के अनुसार हिमालय दर्शन के समीप सोमवार 24 जुलाई 2023 की शाम को स्थानीय युवक राहुल कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पालतू कुत्ते को टहलाने हिमालय दर्शन क्षेत्र की ओर गया था। इसी बीच झाड़ियों के बीच से अचानक उसका कुत्ता खाई में गिर गया। उसे तलाशने के लिए राहुल और उसके दोस्त गहरी खाई में उतरे। जहां उन्हें अत्यधिक मात्रा में 500 तथा 1000 के पुराने नोट झाड़ियों के बीच बिखरे मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुराने नोट की जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। रात का समय होने के कारण खाई में गिरे सभी नोट नहीं निकाले जा सके। मंगलवार सुबह पुलिस दोबारा खाई में पहुंची और वहां से फिर कई पुराने नोट कब्जे में लिए। मल्लीताल कोतवाली प्रभारी डीवी सोलंकी ने बताया कि खाई से करीब 28 हजार की पुरानी करेंसी बरामद हुई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।