साइकिल से कोचिंग पर जा रहे छात्रों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी। छात्र साइकिल से कोचिंग के लिए जा रहे थे। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। दो घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा गरुवार की सुबह हुआ। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत छात्रों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि ग्राम सुगिरा के पांच छात्र साइकिल से सुबह करीब पांच बजे कुलपहाड़ के मोहल्ला गोविंदनगर में कोचिंग के लिए जा रहे थे। रास्ते में मदनवार रपटे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र पुत्र संतोष साहू व कपिल पुत्र अशोक विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। छात्र जितेंद्र पुत्र माधव प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र पुत्र हरदयाल साहू घायल हो गए।
सुबह टहलने निकले लोगों ने हादसा देखा तो इसकी सूचना यूपी 112 पर देने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद छात्रों के स्वजनों को जानकारी दी गई। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। घायलों को सीएचसी कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।