शिवसेना की तरह अब एनसीपी को लेकर विवाद, बागियों के खिलाफ शरद पवार का एक्शन, नौ को अयोग्य ठहराने की याचिका
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार रविवार को आठ अन्य विधायकों के साथ मंत्री पद की शपथ लेते हैं। उनके एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के कदम ने सभी को हैरान कर दिया है। अब ठीक वैसी ही पटकथा लिखी जा रही है, जैसे एकनाथ शिंदे के शिवसेना को तोड़ने के दौरान लिखी गई थी। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को ही पार्टी सिंबल दे दिया। वहीं, अब एनसीपी को लेकर भी चर्चा है कि क्या चाचा शरद पवार अपनी पार्टी का सिंबल बजा पाएंगे या फिर अजीत पवार उन पर भारी पड़ेंगे। क्योंकि दावा किया जा रहा है कि अजीत पवार को एनसीपी के 53 विधायकों में से करीब 40 का समर्थन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अजीत पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में अपनी अगली राजनीतिक पारी शुरू कर दी है, तो चाचा शरद पवार ने साफ कर दिया है कि ये बगावत है। साथ ही कहा कि वे दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है। इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि अजित पवार और उनके साथ शपथ लेने वाले एनसीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाटिल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है। ये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखकर की गई कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाटिल ने कहा कि हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी किया है। केवल 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बाकी विधायक हमारे संपर्क में हैं। जब वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे तो हमारे साथ वापस आएंगे। एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि अयोग्यता याचिका पर जल्द सुनवाई कर हमारा पक्ष समझना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। हमने सभी कानूनी कदम उठाए हैं। जब उन्होंने शपथ ली, तब ही वे अयोग्य हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि दो जुलाई महाराष्ट्र की राजनीति बड़ा उलटफेर सामने आया। एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई। पहले खबर आई कि ये बैठक महाराष्ट्र में एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे, लेकिन पूरा घटनाक्रम ही कुछ देर में बदल गया जब अजित पवार बैठक से निकलकर सीधे राजभवन पहुंच गए और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार के अलावा एनसीपी के 8 और विधायकों ने भी शपथ ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अजित पवार ने राज्यपाल को लिखे पत्र में एनसीपी के 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



