जी20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक का आखरी दिन, दो सत्र आयोजित, गंगा आरती में शामिल हुए मेहमान, चौरासी कुटिया में किया योग
भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 28 जून 2023 को नरेंद्र नगर में उत्तराखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। तीन दिवसीय IWG बैठक 26 जून 2023 को शुरू हुई थी। इसमें G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आखरी दिन दो सत्र आयोजित किए गए। इसमें प्रतिनिधियों ने शहरी प्रशासन की क्षमताओं को बढ़ाने के ढांचे के साथ-साथ 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा में उल्लिखित एक और महत्वपूर्ण कार्यधारा पर चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरी IWG बैठक में सभी सत्रों में सार्थक चर्चा हुई। इसमें प्रेसीडेंसी ने स्पष्ट रूप से परिभाषित परिणामों की रूपरेखा तैयार की। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी की सराहना की और सभी कार्यक्षेत्रों में प्रगति हासिल करने की दिशा में प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेसीडेंसी ने एक भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किया था। जिसमें प्रतिनिधियों ने बीटल्स आश्रम का दौरा किया और त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का अनुभव किया। पिछले तीन दिनों में, प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया और राज्य की संस्कृति और विरासत का अनुभव किया। प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के अनुभव के लिए “योग रिट्रीट” का भी आयोजन किया था। प्रतिनिधियों ने पीटीसी मैदान में आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का भी आनंद लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुल मिलाकर, प्रतिनिधियों ने न केवल उपयोगी बैठकें कीं, बल्कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक अनुभवों का भी आनंद लिया। इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की अगली और आखिरी बैठक 19-20 सितंबर 2023, खजुराहो, मध्य प्रदेश में होने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में जी20 के मेहमानों ने गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। गंगा आरती और भजन संगीत से विदेशी मेहमान प्रभावित होकर आध्यात्मिकता में डूबे रहे। गंगा दर्शन के दौरान सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
गंगा आरती में विदेशी मेहमानों को भारत की आध्यात्मिकता, योगा, मेडिटेशन, संस्कृति, रीति _नीति और भारत के आतिथ्य सत्कार सबसे एकसाथ साक्षात्कार भी हुआ। गंगा आरती के पश्चात विदेशी मेहमानों ने रात्रिभोज में स्थानीय व्यंजको का लुत्फ उठाया तथा भोज में उनको भारत के मोटे अनाज की और उत्तराखंड की *बारहअनाजा संस्कृति का भी परिचय हुआ। गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमानों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के भारत के और उत्तराखंड के परंपरागत प्रयासों का भी परिचय हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान गंगा आरती में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व रायपुर रोड खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान, महापौर देहरादून सुनील उनियाल व ऋषिकेश अनीता अनीता मंमगाई, पुलिस महानिरीक्षक के. एस. नग्नयाल, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सचिव एमडीडीए व महानिदेशक सूचना बशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौरासी कुटिया में डेलिगेट्स ने लिया योगा और मेडिटेशन का नैसर्गिक अनुभव
नरेंद्र नगर में आयोजित जी 20 के इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में सम्मिलित होने आए विदेशी डेलिगेट्स ने बैठक के अंतिम दिन बुधवार को ऋषिकेश स्थित महर्षि महेश योगी साधना केंद्र चौरासी कुटिया में पहुंचकर योगा, मेडिटेशन और आध्यात्मिकता का नैसर्गिक अनुभव लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विदेशी मेहमानों द्वारा इस दौरान प्राकृतिक शैली में निर्मित कुटिया, मेडिटेशन केव, फोटो गैलरी, महर्षि योगी से संबंधित पोस्ट ऑफिस, किचन और योगी ध्यान विद्यापीठ आदि का अवलोकन किया गया । इस दौरान विदेशी मेहमानों ने योगा और मैडिटेशन भी किया | जी20 के डेलिगेट्स महर्षि योगी से जुड़े प्रसंगों तथा स्मृतियों को जानने तथा समझने के लिए अत्यधिक उत्सुक दिखे | विदेशी मेहमान जिज्ञासावश सेल्फी भी लेते रहे। इस दौरान जी 20 के डेलीगेट्स ने ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड का भी आनंद लिया।विदेशी मेहमान महर्षि महेश योगी के ट्रेसडेंशियल मेडिटेशन ( इस दुनिया से परे दिव्य संसार का अनुभव ) के अनुभव से बहुत आनंदित दिखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेसडेंशियल मेडिटेशन का अर्थ है ( इस दुनिया से परे दिव्य संसार का अनुभव ) ध्यान की वह क्रिया जिसमें आंख मूंदकर विश्राम की अवस्था में बैठकर 15 से 20 मिनट तक दो बार ध्यान किया जाता है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे तथा जिला प्रशासन और उपस्थित लोगों द्वारा विदेशी मेहमानों का भारतीय संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज के साथ गर्मजोशी से शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सामान्य जनमानस भी उपस्थित थे ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।