Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 17, 2024

कार की कीमत के बराबर शराब का एक पैग, पीकर भारतीय महिला ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए दुनिया की महंगी नौ बियर

शराब की कीमतें वैसे भी काफी अधिक होती है, लेकिन यदि शराब के एक पैग की कीमत लाखों रुपये में हो और बियर की एक बोतल की कीमत भी हजारों या लाखों रुपये में हो तो इसे क्या कहेंगे। शराब की बोतल की कीमत हजारों या लाखों में तो हो सकती है, लेकिन एक पैग की कीमत लाखों में हो, तो कुछ अटपटा लगता है। यही सच है कि दुनिया में महंगी शराब के एक पैग की कीमत नई कार से भी ज्यादा है। इतनी महंगी शराब पीकर एक भारतीय महिला ने रिकॉर्ड बनाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जानिए इस भारतीय महिला के बारे में
दुनिया का सबसे महंगा पेग भारतीय महिला रंजीता दत्त ने पिया है। रंजीता दत्त ट्रिनिटी नेचुरल गैस की फाउंडर और डायरेक्टर हैं। ईस्टकोस्ट डेली में छपी खबर के मुताबिक, साल 2019 में रंजीता दत्त ने दुनिया का सबसे महंगा पेग पी कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया था। उन्होंने लंदन के एक बार में एक पेग के लिए कुल 10,014 यूरो खर्च किए थे, जो भारतीय रुपयों में 8 लाख से भी ज्यादा होंगे। हालांकि, 2019 में जब उन्होंने ये पेग पिया था तो उस वक्त इतने यूरो की कीमत 9 लाख 15 हजार रुपये से ज्यादा थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये हैं सबसे महंगी शराब
रिपोर्ट के मुताबिक, रंजीता दत्त ने जिस शराब के 40 एमएल के लिए इतने पैसे दिए थे, उसका नाम Rome de Bellegarde है। यह शराब 1894 में पहली बार बनी थी। इसके बाद पूरी दुनिया में इसका क्रेज बढ़ गया। वहीं अगर हम आपको दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतलों के बारे में बताएं तो उनमें पहले नंबर पर Tequila Ley 925 आती है। इस शराब के एक बोतल की कीमत 25.4 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है। इस शराब की बोतल में 6400 हीरे जड़े होते हैं। वहीं इसके बाद वाले नंबर पर Henri IV Dudognon Heritage है। इसकी एक बोतल की कीमत है 14 करोड़ रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बियर के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
बियर को दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा खपत होने वाली ऐल्कोहॉलिक ड्रिंक के रूप में जाना जाता है। जौ से बनने वाला ये पेय दुनिया में पानी और चाय के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला ड्रिंक है। हर शराब की तरह इसके भी अलग अलग ब्रांड और उनके अलग अलग दाम हैं। हम आपको बियर के कुछ ऐसे ब्रांड्स के नाम बताएंगे, जिनके दाम सुनने भर से अच्छे खासे अमीर कहलाने वालों के भी होश उड़ जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऑलसोप्स आर्टिक एले
अधिकतर लोग 200 से 1000 रुपये तक मिलने वाली बियर का सेवन करते हैं। एक ऐसी बियर भी है, जिसका दाम लगभग $500000 है, तो निश्चित उनका सारा नशा उतर जाएगा। हम बात कर रहे हैं, दुनिया की सबसे महंगी बियर की, जिसका भारतीय रुपये में दाम लगभग 4.69 करोड़ है। Allsopp’s Artic Ale की इस बियर को पिछले साल 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4.69 करोड़ रुपए में बेचा गया था। इस बियर बोतल के इतने महंगे दाम के पीछे का कारण ये है कि, ये 140 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इसे एक नीलामी में इतनी ज्यादा कीमत पर बेचा गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अंटार्कटिक नेल एले
Allsopp’s Artic Ale जैसी बियर आम तौर पर नहीं मिलती और ये 140 साल से ज्यादा पुरानी थी। इस वजह से इतनी महंगी बिकी। अगर हम आम तौर पर बिकने वाली दुनिया की सबसे महंगी बियर की बात करें तो ये Antarctic Nail Ale है। इस बियर में ऐल्कोहॉल की मात्रा केवल 10 फीसद होती है। इस बीयर को सी शेफर्ड कंज़र्वेशन सोसाइटी द्वारा खोदे गए अंटार्कटिक हिमशैल से पिघले पानी से तैयार किया जाता है। यही वजह थी कि जब शराब बनाने वाले इस पुरस्कार विजेता संगठन ने इस $800/500 मिलीलीटर की बोतल को मार्केट में उतारा तो सारा मुनाफा कल्याणकारी संगठन को चला गया। इसके 500ml बोतल की कीमत लगभग 1,36,055 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री
यह एक स्कॉटिश बियर लक्जरी बियर है, जो स्टफ्ड बार्नयार्ड क्रिटर्स से बनी है। इसे करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। 55 प्रतिशत एल्कोहॉल वाली इस 330ml बियर बोतल की कीमत 57,353 रुपये के करीब है।
जैकबसेन विंटेज
Jacobsen Vintage, भारत में सबसे लोकप्रिय बीयर कंपनियों में से एक Carlsberg की बियर है। इसमें एल्कोहॉल की मात्रा केवल 10.5 फीसद होती है। इसके 375ml बोतल की कीमत $400 यानी लगभग 29,975 रुपये है। खास बात ये है कि, इस बियर की एक्सपायरी डेट 2059 तक है, जिस वजह से इस महंगी बियर को सालों तक शो पीस की तरह रखा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शोर्शबॉक 57
दुनिया में सबसे स्ट्रॉंग बियर का दावा करने वाली Schorschbock 57 को 2011 में 57 फीसद एल्कोहॉल मात्रा के साथ मार्केट में उतारा गया था। दुनिया की किसी भी बियर के मुकाबले इस बियर में सबसे अधिक अल्कोहल की मात्रा है। इसी बियर ने जर्मनी के 500 साल पुराने बीयर शुद्धता कानून को तोड़ा। इसकी केवल 36 बोतलें जारी की गईं और प्रत्येक बोतल का दाम 200 यूरो यानी लगभग 20,608 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूटोपिया
Samuel Adams द्वारा जब 2002 में इस बियर को लॉन्च किया गया तब ये दुनिया की सबसे स्ट्रॉंग कमर्शियल बियर मानी गई। इसमें इसमें एल्कोहॉल की मात्रा 27 फीसद होती है। कारमेल, विएना, मोरावियन और बवेरियन स्मोक्ड माल्ट से निर्मित यह एक सीमित संस्करण बियर है। 2000 में इसकी केवल 9000 बोतलें जारी की गईं। यह एक सुंदर सिरेमिक बोतल में आती है, जो तांबे से तैयार ब्रूइंग केतली की तरह दिखती है। इसके 700ml बोतल की कीमत 150 डॉलर यानी लगभग 14,999 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्पेस बार्ले
जापानी शराब कंपनी साप्पोरो और रूसी वैज्ञानिक 2006 में इस बीयर को बनाने के लिए एक साथ काम किया था। इस बियर की सबसे खास बात ये है कि इसे अंतरिक्ष में तैयार किया गया है। दरअसल, जिस जौ के बीज से ये बीयर बनाई गई थी, उसे पांच महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रखा गया था। यह सब अंतरिक्ष में आत्मनिर्भरता की संभावना का अध्ययन करने के लिए शोध का एक हिस्सा था। बाद में साप्पोरो ने इस बीयर को बनाने के लिए अंतरिक्ष में उगाई जौ का इस्तेमाल किया। यही वजह है कि इसे Space Barley कहा जाता है। इसमें केवल 5.5 प्रतिशत अल्कोहल होता है और इसके ‘सिक्स पैक केन’ की कीमत $110 यानी लगभग 8,253 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एंबेसडर रिजर्व लेगर
Crown द्वारा निर्मित एंबेसडर रिजर्व लेगर (Ambassador Reserve) की कीमत आमतौर पर एक पूरी बोतल के लिए $90 यानी लगभग 6,748 रुपये रखी जाती है। इसकी कुछ बोतलों की नीलामी $800 जितनी अधिक कीमत पर की गई है। यह आमतौर पर ईबे पर 200-300 डॉलर में बिकती है। क्राउन ने 2008 से अब तक इसके चार बैच बेचे हैं। प्रत्येक बैच में 8000 बोतलें हैं। Ambassador Reserve की कीमत शराब जितनी महंगी है। ये शैंपेन की तरह पैक बोतल में आती है। इसका स्वाद बीयर की तरह है। इसमें अल्कोहल की मात्रा केवल 10.2 प्रतिशत होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सिंक द बिस्मार्क
स्कॉटिश शराब कंपनी ब्रूडॉग द्वारा निर्मित इस बीयर ने सबसे स्ट्रॉंग बियर का रिकॉर्ड बनाया था। यह सामान्य बीयर की तुलना में चार गुना कड़वी, तीखी और नशीली होती है। इसकी 375mL की बोतल की कीमत $80 यानी करीब 5,998 रुपये है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page