यूसर्क की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का साप्ताहिक प्रशिक्षण शुरू
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से आज गुरुवार 15 जून से एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। Hands on Training in Spectroscopic Techniques and Material Structures विषय के इस कार्यक्रम का आयोजन डालफिन संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क की ओर से शिक्षकों में एक्सपीरियन्स लर्निंग एबिलिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके तहत उपलब्ध शोध संसाधनों को प्रयोगात्मक माध्यम से सभी को सुलभ बनाना, रीओरियेंट लर्निंग के साथ-साथ इन्क्लूसिव एण्ड क्वालिटी एजूकेशन को बढ़ाना तथा सतत विकास लक्ष्य 4 (SDG 4) के अनुरूप सभी के लिये सीखने के अवसर उपलब्ध कराना है। ये कार्यक्रम निश्चित तौर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिये लाभकारी सिद्ध होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून के कुलाधिपति प्रो. (डा.) सुनील राय ने कहा कि इस प्रकार के हैण्डस आन ट्रेनिंग कार्यक्रम शिक्षकों में प्रयोगात्मक दक्षता में वृद्धि करते है। इसका लाभ विद्यार्थियों को अध्ययन एवं शोध कार्यों में सहायक होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डालफिन संस्थान, देहरादून के चैयरमैन अरविन्द गुप्ता ने कहा कि उनके संस्थान में उपलब्ध विभिन्न आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के ज्ञान और विज्ञान में वृद्धि होगी। संस्थान की प्राचार्या प्रो. शैलजा पंत ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा. ओम प्रकाश नौटियाल ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को यूसर्क की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा. मन्जू सुन्दरियाल, ई राजदीप जंग, डा. वर्षा पार्चा एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों सहित कुल 35 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।