अंडर-19 जिला क्रिकेट लीगः दून स्पोर्टस एकेडमी जीता मैच, दो मैच बारिश से धुले, अंक बंटे
देहरादून में चल रही अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के तहत आज मंगलवार 30 मई को दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपना मैच जीत लिया। अन्य दो मैच बारिश से धुल गए। ऐसे में निम्बस क्रिकेट एकेडमी और उन्नति क्रिकेट क्लब के बीच तथा आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी और राव स्पोर्टिंग के बीच एक एक अंक आपस में बांट लिए गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि पहला मैच आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी और राव स्पोर्टिंग के मध्य रामराज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। राव स्पोर्टिंग ने टॉस जीता तथा क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। इसमें अनुराग AB ने 81 रन, फरान ने नाबाद 38 रन , पुखराज सिंह ने 36 रन तथा तुषार ने 31रनों का योगदान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राव स्पोर्टिंग की ओर से गेंदबाजी मे सुमित चौहान, लक्ष्य सैनी और अनिल नेगिब ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राव स्पोर्टिंग ने 6.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना पाई कि वर्षा आने कारण मैच बाधित हो गया तथा दोनों टीमों को 1-1अंक प्रदान किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा लीग मैच दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी और हरिपुर क्रिकेट क्लब के मध्य देव संस्कृति क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। हरिपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता तथा क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 33.3 ओवरों में 240 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई,जिसमें पूर्वांश धुव्र ने 78 रन, अमीर सुहेल ने 52 रन तथा अशर ख़ान ने 50 रनों का योगदान दिया। हरिपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राहुल नेगी ने 5 विकेट और शिवांशु पाल ने 2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिपुर क्रिकेट क्लब ने 12.2 ओवर में 32 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई, जिसमें नमन सकलानी ने 13 रन और आदर्श गोयल ने 10 रनो का योगदान किया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अशर ख़ान ने 5 विकेट तथा सचिन यादव ने 4 विकेट प्राप्त किए। यह मैच दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 208 रनो से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा लीग मैच उन्नति क्रिकेट क्लब और निम्बस क्रिकेट एकेडमी के मध्य GSR क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 224 रन बनाएं। जिसमें हर्षवर्धन सिंह महारा ने 80 रन तथा अमित शर्मा ने 73 रनों का योगदान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्नति क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में यश चौहान ने 4 विकेट और अखिल सिंह रावत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उन्नति क्रिकेट क्लब ने 8 ओवर में बिना विकेट कोई 16 रन बनाएं तथा मैच वर्ष के कारण बाधित हो गया। यह मैच वर्षा से बाधित होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किये गये।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।