रोल बॉल कमेटी उत्तराखंड का गठन, ये है उद्देश्य, देखें पदाधिकारियों के नाम
उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) में एक कमेटी का गठन किया गया। इसका नाम रोल बॉल कमेटी उत्तराखंड रखा गया। इस कमेटी में चीफ पैट्रन एवं पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनीष मदान बनाए गए। उनकी अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया।मनीष मदान ने कहा की रोल बॉल खेल के लिए भविष्य में किसी भी तरह की आयोजित होने वाली राष्ट्री व अंतर्राष्ट्र्य रोल बॉल प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी का पूरा सहयोग मिलेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज खेलो को बढ़ावा देने की लिए हमेश तत्पर रहती है। मनीष मदान ने बताया की खेलो को बढ़ावा देने से छात्र व छात्राओं का शारीरिक विकास की साथ बौद्धिक विकास भी होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कमेटी में चेयरमैन विजय चंदेल अन्य पैट्रन पंकज शर्मा, शेखर वर्मा, हरीश जोशी, नमिता सिंह बनाए गए। कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट आशीष नेगी, पूजा भरद्वाज, मोहिनी नेगी, राजीव नेगी, सूरज धीमान रहे। जनरल सेक्रेटरी चित्रांजलि नेगी, डॉक्यूमेंटेशन डायरेक्टर अनंत मिश्रा, एग्जीक्यूटिव डॉक्यूमेंटेशन अजय बलोदी, लीगल एडवाइजर मेघा बलोदी, टेक्निकल डायरेक्टर नागेंद्र असवाल , टेक्निकल एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रियंक शर्मा, शिवम् भरद्वाज, वसिष्ठ कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह नेगी, गिरीश मधवाल, आर्यन भरद्वाज व् एग्जीक्यूटिव मेंबर हेमा नेगी, माधो भंडारी, संजीत नेगी, विशाल परमार, व सोहीत रतूड़ी रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।