उत्तरांचल प्रेस क्लब की सौगात देने वाले वायोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल व प्रियंका ने जताया दुख
उत्तराखंड के पत्रकारों को उत्तरांचल प्रेस क्लब की सौगात देने वाले कांग्रेस के वायोवृद्ध नेता एवं यूपी के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा का आज 93 साल की उम्र में दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन दिनों उनके निधन की सोशल मीडिया में अफवाह भी उड़ चली थी। इसके बाद उनके बेटे ने उनकी तस्वीर शेयर कर बताया था कि वे कुशल हैं। तब कुछ दिन एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वोरा को याद किया।
उत्तराखंड के पत्रकार वो दिन नहीं भूल सकते, जब मोतीलाल वोरा यूपी के राज्यपाल थे। वर्ष 93 में वह देहरादून आए और सर्किट हाउस में उनकी प्रेस वार्ता थी। तब उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपकी कोई समस्या है तो बताओ। इस पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा कि देहरादून में प्रेस क्लब नहीं है। उसी समय मोतीलाल वोरा ने जिला प्रशासन को इसके आदेश दिए। साथ ही प्रेस क्लब के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की थी।
दिग्गज राजनीतिज्ञों में शुमार
मोतीलाल वोरा पुराने दिग्गज राजनीतिकों में शुमार किए जाते रहे और 50 सालों से कांग्रेस के साथ संगठन और सरकारों में जुड़े रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वोरा का राजनीतिक सफर 1960 के दशक में शुरू हुआ था। शुरुआत में वोरा समाजवादी विचारधारा वाली पार्टी के साथ जुड़े थे, लेकिन उसके बाद 1970 में कांग्रेस में आए। कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार में उच्च पदों पर रहने के बाद राज्यसभा तक भी पहुंचे। वोरा विवादों में भी फंसे, लेकिन कुछ कारणों से गांधी परिवार के चहेतों में शुमार रहे।
वोरा इसी साल अप्रैल तक राज्यसभा के सदस्य थे। कांग्रेस के संगठन में कुछ सप्ताह हुए फेरबदल से पहले तक वह पार्टी के महासचिव (प्रशासन) थे। वह अतीत में केंद्र सरकार में कई विभागों के मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं।
प्रियंका, राहुल, मायावती ने किए ट्विट
उनके निधन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाडरा ने ट्विट किया- श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे।… 92 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी रही। हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए। आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे।
राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दे देते हुए कभी न भूलने वाला नेता करार दिया है। उन्होंने ट्विट किया कि-वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे। हम उसे बहुत मिस करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदना।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्विट किया कि-उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री मोतीलाल वोरा के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
कई नेता आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
वोरा से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं। अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, तरूण गोगोई, आरपीएन सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। यही नहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हुए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।