शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। किंग खान के फैंस भी उनकी अगली फिल्म जवान को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर इस तरह की खबरें थीं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। अब यह बात कंफर्म हो गई है कि किंग खान की फिल्म की रिलीज डेट को अब नहीं बदला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण आदर्श की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के बारे में बड़ा अपडेट देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में तरण आदर्श कहते हैं कि अगले हफ्ते से फिल्म का कैंपेन शुरू होने वाला है। तो सब्र करिए दो जून को फिल्म आ रही है। यह कंफर्म है। अब तक किसी भी तरह का डेल बदलने की जानकारी नहीं है। क्योंकि मीटिंग चल रही हैं और सब कुछ तय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Taran Adarsh @taran_adarsh confirms #JAWAN promotions start in a week ? & 2 June release date is locked for #SRK? #Atlee #Nayanthara @RedChilliesEnt pic.twitter.com/CPfWFka42A
— SRK Puri FC (@SRKPuriFC) May 2, 2023
आपको बता दें कि चार साल के बाद शाहरुख खान ने पठान के तौर पर ऐसी फिल्म दी है जो संभवतः हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट बन गई है और अब सभी की निगाहें मशहूर तमिल निर्देशक एटली द्वारा लिखित और निर्देशित थ्रिलर ‘जवान’ पर हैं। फिल्म की यूएसपी दोहरी भूमिका में शाहरुख खान हैं। उनकी टक्कर तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति से है। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण और विजय के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं। फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।