ग्राफिक एरा में यूरोप के विशेषज्ञों ने बताई रोबोटिक्स की महत्ता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बताई तकनीकी में प्रगति
यूरोप के विशेषज्ञों ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हेल्थ केयर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यूरोप के लिथुआनिया देश से देहरादून पहुंचे इन एक्सपर्ट्स ने आज देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित लेक्चर में अपने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूरोप की टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल विलनियूएस टेक यूनिवर्सिटी के मैकाट्रोनिक्स एण्ड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) वाईटाउटस बुसिन्सकस ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स में हुई तकनीकी प्रगति ने जीव विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत लाभ पहुंचाया है। मैकेनिकल इंजीनियर्स बायो-मेडिकल क्षेत्र के लिए उपयोगी उपकरण और सिस्टम्स बनाते हैं। सोफिसटिकेटेड मेडिकल इक्यूपमेण्ट और हार्टकेयल ऑटोमेशन में भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग का बहुत उपयोग होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही उन्होंने विकलांगो, बुजुर्गों और सेना के जवानों के लिए बनाए जाने वाले बायोमेडिकल सूट, इमप्लांट्स और सर्जरी से पहले की जाने वाली 3डी प्रिंटिंग में भी ट्रेंड मैकेनिक इंजीनियर्स की जरूरत पड़ती है। प्रो. वाईटाउटस ने रोबोटिक्स, मैकाट्रोनिक्स, बायोमैडिकल इंजीनियरिंग और न्यूरोमैट्रिक्स के क्षेत्र में आ रही नई तकनीकों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विलनियूएस टेक यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेण्ट ऑफ मोबाईल मशीनरी एण्ड रेलवे ट्रांसपोर्ट के शिक्षक प्रो. सारूनस सुकिविसियस ने ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में विकसित हो रही नई तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने का कि अब ऑटोमोटिव इंजीनियर्स का फोकस ग्राीन लॉजिस्टिक पर है और नई तकनीकों से बनाए जाने वाले वाहन बहुत ज्यादा एनवायरनमेंट फ्रेंडली होते हैं। यूनोनाइन थ्री व्हिल्ड टिलटिंग व्हीकल्स, ई-कार्ट, ई-स्पोर्टस् टीम, सर्कुलर रेसिंग टी और कार्ट रेसिंग टीम जैसे वाहनों में इस्तमाल की जाने वाली तकनीकों के बारे में भी बताया। इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाध्यक्ष डॉ अश्वनी शर्मा, शिक्षक डॉ नितिन जोहरी, डॉ राकेश शर्मा, श्री पुनीत गुप्ता और विभाग के छात्र छात्राएं लेक्चर में उपस्थित रहे।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।