मजदूर दिवस पर व्यवसायियों को मिला फायदा, आमजन की उपेक्षा, कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे, घरेलू के बरकरार
मजदूर दिवस यानी 1 मई को व्यवसायियों को फायदा मिला। वहीं, आमजन या श्रमिकों को कोई लाभ नहीं मिला। आज एक मई से एलपीजी सिलेंडर के प्राइस कम हो गए हैं। दिल्ली से लेकर बिहार और यूपी समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। नए रेट गैस कंपनियों की ओर से अपने वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए हैं। कानपुर, पटना रांची और चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये सस्ता हो चुका है। ये कमी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है। वहीं, देहरादून में 19 किग्रा के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1904 रुपये 50 पैसे हो गया है। पहले इसके दाम 2076 रुपये थे। वहीं, एलपीजी के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बरकरार हैं। यानि कि आमजन को कोई फायदा नहीं मिला है। इस समय देहरादून में 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1122 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये तय की गई कीमतें
आज दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1808.50 रुपये, कोलकाता में ये कीमत 1960.50 रुपये और चेन्नई में ये कीमत 2021.50 रुपये हो चुका है। दूसरी ओर 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानि श्रमिक वर्ग को मई दिवस का तोहफा नहीं मिला है। हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट कम होने से खानपान की वस्तुओं के दामों पर भी असर पड़ता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अप्रैल में भी कम हुए थे रेट
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं। अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी। 1 अप्रैल को इसके दाम 92 रुपये घटे थे। हालांकि उससे पहले एक मार्च 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये बढ़ा दिए थे। वहीं एक साल पहले एक मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और आज घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि दिल्ली में 499 रुपये की कमी आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू एलपीजी के दाम
दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई 1112.5 रुपये, चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 1118.5 रुपये, पटना में ये दाम 1201 रुपये है। देहरादून में 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1122 रुपये है।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।