पानी की सहायता से लगा सकते हैं माथे पर टीका, जानिए विधि
न हल्दी, न चंदन, न रोली। सिर्फ तरल पदार्थों का मेल। पानी जैसे दिखने वाले तरल पदार्थ की सहायता से हम किसी भी व्यक्ति के माथे पर ऐसा टीका लगा सकते हैं, जो रोली के टीके के समान लाल रंग का दिखेगा। आइए हम आपको ऐसा करने की विधि बताते हैं।
आवश्यक सामग्री व प्रयोग की विधि
इस प्रयोग के लिए फैरिक क्लोराइड का घोल, पोटैशियम सल्फोसाइनाइड के घोल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले हम अपने अंगूठे पर फैरिक क्लोलाइड लगाकर सूखा लेते हैं। फिर प्रयोग के लिए किसी भी व्यक्ति को निकट बुलाकर शुद्ध जल डालने का भ्रम पैदा करते हुए पोटैशियम सल्फो साइनाइड के घोल के छींटे उस स्थान पर छिड़क देते हैं, जहां तिलक लगाना होता है।
इसके बाद सावधानी से फैरिक क्लोराइड लगे हुए अंगूठे से उस व्यक्ति के माथे पर तिलक लगा देते हैं। व्यक्ति के माथे पर लगा तिलक लाल रंग का हो जाता है। देखने वाले समझते हैं कि यह खून का तिलक है। वहीं, हकीकत में यह रासायनिक प्रतिक्रिया है।
ये हैं वैज्ञानिक तथ्य
फैरिक क्लोराइड और पोटैशियम सल्फो साइनाइड अपने गुणों के कारण परस्पर मिलने से एक रासायनिक पदार्थ बनाते हैं। इस पदार्थ का रंग लाल व खून जैसा होता है।
ये बरतें सावधानियां
रासायनिक पदार्थों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। साथ ही इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। प्रयोग करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। साथ ही टीके वाले स्थान यानी माथे को भी साफ करना न भूलें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।