देहरादून से पोखरी जा रही रोडवेज बस रास्ते में खराब, सवारियों को बीच में उताकर छोड़ा
ये है उत्तराखंड। एक तरफ सरकार पर्यटकों को यहां आने का न्योता देती है, वहीं व्यवस्थाएं जीरो हैं। यहां दावे तो बड़े बड़े किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इस खबर में पढ़ लीजिए। बात परिवहन की आए तो पर्वतीय जिलों में तो इसकी दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है। अब आज बुधवार 12 अप्रैल का ही मामला देख लो। देहरादून से उत्तराखंड के चमोली जिले के पोखरी के लिए चली बस व्यासी के पास खराब हो गई। काफी देर तक चालक और परिचालक यात्रियों को आश्वासन देते रहे कि बस ठीक हो जाएगी। फिर सभी के टिकट के पैसे लौटाकर उन्हें बीच रास्ते पर ही उतार दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड परिवहन निगम की ये बस नंबर UK 07 PA 3244 सुबह आठ बजे देहरादून के रेलवे स्टेशन के निकट हिल स्टेशन से रवाना हुई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे बस व्यासी के पास खराब हो गई। जांचने पर पता चला कि उसका पट्टा टूट गया है। इस पर परिचालक ने देहरादून वर्कशाप संपर्क किया। इस पर बताया गया कि कोई कर्मचारी पट्टा लेकर मौके तक भेजा जाएगा। इस बीच करीब सवा 12 बजे सभी यात्रियों के बस के पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये बस लगभग सवारियों से पूरी भरी हुई थी। सड़क पर सवारियों को यूं ही छोड़ दिया गया। उनके सामने दिक्कत ये है कि वे आगे का रास्ता कैसे तय करेंगे। सवारियों का कहना था कि रास्ते में श्रीनगर या रुद्रप्रयाग के लिए जितने भी वाहन चल रहे हैं, सभी भरे हुए हैं। ऐसे में वे अपनी किस्मत के भरोसे बैठे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मंगलवार को भी ये ही बस रास्ते में खराब हो गई थी। तब भी सवारियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।