Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 16, 2024

इस बार 14 अप्रैल को है बैसाखी पर्व, जानिए त्योहार की महत्ता, साथ ही लगातार पड़ रहे ये व्रत और त्योहार

बैसाखी को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। बैसाखी के दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं। इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है। इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। सिख समुदाय के लोग इस दिन को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। ये पर्व खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। बैसाखी त्योहार अप्रैल माह में तब मनाया जाता है, जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है। यह घटना हर साल 13 या 14 अप्रैल को ही होती है। इस साल यह पर्व 14 अप्रैल को है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस साल 14 अप्रैल को है बैसाखी
वैसाख माह में बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। यह सिक्खों का प्रमुख पर्व है जिसकी धूम पंजाब में अत्यधिक देखने को मिलती है। बैसाखी यूं तो फसलों का त्योहार है, लेकिन इससे जुड़ी कई विशेष धार्मिक मान्यताएं भी हैं। इस वर्ष 14 अप्रैल, शुक्रवार के दिन बैसाखी मनाई जाएगी। पारंपरिक तौर पर फसल कटने के बाद बैसाखी मनाते हैं। वहीं मान्यतानुसार इस दिन सन 1699 में सिक्खों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने सिक्खों के पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस दिन ही मेष संक्रांति (Mesh Sankranti) भी पड़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसी दिन मेष संक्रांति भी
इस वर्ष वैशाख माह में 14 अप्रैल के दिन ही मेष संक्रांति पड़ रही है और साथ ही बैसाखी भी इसी दिन मनाई जाएगी। मेष संक्रांति का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है और इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है। मेष संक्रांति के दिन ही सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैसाखी का महत्व
वैशाख या बैसाख मास कहे जाने वाले इस महीने में उत्तर भारत में रबी फसल पककर तैयार हो जाती है और उसकी कटाई शुरू की जाती है. नई फसल की खुशी में बैसाखी का पर्व जोरशोर से मनाया जाता है. त्योहार मनाने के लिए घर में समारोह आयोजित किए जाते हैं. इस दिन गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) की पूजा भी की जाती है और गुरुद्वारे जाकर भक्त माथा टेकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसलिए मनाते हैं बैसाखी
वैसे इस त्योहार को देशभर में मनाया जाता है, लेकिन पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में इसे मनाने को लेकर खास उत्साह रहता है। मुख्य तौर पर सिख समुदाय के लोग बैसाखी को नए साल के रूप में मनाते हैं। इस पर्व को मनाने के पीछे की एक वजह ये भी है कि 13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस तरह मनाते हैं बैसाखी का पर्व
बैसाखी के पर्व की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इस दिन लोग सुबह जल्दी जाग कर घरों की साफ-सफाई करते हैं। रुद्वारों को सजाया जाता है। त्योहार के दिन घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ होता है। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन लोग गुरु वाणी सुनते हैं। श्रद्धालुओं के लिए खीर, शरबत आदि बनाई जाती है। बैसाखी के दिन किसान अच्छी फसल के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और अपनी समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धूमधाम से मनाई जाती है बैसाखी
बैसाखी के दिन हर घर में अलग ही रंग और हर्षोल्लास देखने को मिलता है। तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. सभी सजते हैं और नए कपड़े पहनते हैं। भांगड़ा व गिद्दा किया जाता है और खूब गाने गाए जाते हैं। इस दिन गुरुद्वारे जाकर गुरु वाणी सुनी जाती है और भंडारा भी करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

13 अप्रैल 2023 को कालाष्टमी
गुरुवार 13 अप्रैल के दिन कालाष्टमी और मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार यह दिन वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी। इस दिन कालाष्टमी पर भैरव बाबा की पूजा की जाएगी। भगवान काल भैरव की पूजा से भक्तों से सभी कष्ट दूर होते हैं। वहीं मासिक दुर्गाष्टमी पर व्रत रखकर मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

14 अप्रैल 2023 है खास दिन
शुक्रवार 14 अप्रैल का दिन व्रत-त्योहारों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इस दिन नवग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे। इसलिए इस दिन मेष संक्रांति मनाई जाएगी। सूर्य के गोचर को ज्योतिष में बहुत खास माना जाता है और इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ता है। साथ ही इसी दिन बैसाखी भी मनाई जाएगी, जोकि सिख धर्म का महत्वपूर्ण पर्व होता है। ज्योतिष के अनुसार, इसी दिन खरमास की भी समाप्ति होगी। खरमास के खत्म होते ही सभी मांगलिक कार्यों की फिर से शुरुआत हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

15 अप्रैल 2023 को बंगाली समुदाय का नया साल
शनिवार 15 अप्रैल का दिन बंगाली समुदाय के लोगों के लिए खास होगा। इस दिन से बंगाली समुदाय के लोगों के नए साल की शुरुआत होती है, जिसे पोइला बोइशाख कहा जाता है। इस अवसर पर सभी एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो (नए साल की शुभकामनाएं) कहकर बंगाली नववर्ष की बधाई देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

16 अप्रैल 2023 को वरुथिनी एकादशी
रविवार 16 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखकर भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना की जाएगी। मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी के व्रत और पूजन से व्यक्ति को बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा से उसके सभी दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं।
नोटः यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। लोकसाक्ष्य इसकी पुष्टि नहीं करता है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page