विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बोले पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय-अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज कारगर, मोटापा भी करेगा दूर
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम्स व अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबसे सरल उपायों पर चर्चा की गई। देहरादून में संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर एवं सेवा सोसाइटी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘अच्छे स्वास्थ्य के लिए मिलिट का महत्व’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने मोटे अनाज की विशेषता गिनाई। साथ ही बताया कि ये अनाज सिर्फ गरीबों का अनाज नहीं है। आज स्वस्थ रहने के लिए यह हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य वक्ता पदमश्री डॉ. बीकेएस संजय ने अपने संबोधन में कहा कि मोटे अनाजों का खाने में प्रचलन बढ़ना चाहिए। क्योंकि मोटे अनाज ऊर्जा के स्रोत तो हैं ही, लेकिन इन में पाए जाने वाले फाइबर, प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्व स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैं। डा. संजय ने सरकार से अपील की कि मोटे अनाजों को उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया जाए। इससे ना केवल किसानों का आर्थिक स्वास्थ्य अच्छा होगा, बल्कि समाज का शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रपति से सम्मानित स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय ने बताया कि लोग अभी जंक फूड खाने के दुष्परिणामों का अंदाज नहीं लगा पा रहे हैं। मेरे अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकती हूं कि जंक फूड माहवारी में अनियमितता एवं बांझपन का एक महत्वपूर्ण कारण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय ने विश्व स्वास्थ संगठन की ओर से उठाए गए सभी कदमों का अच्छे ढंग से अध्ययन किया गया और बताया कि आज पूरी दुनिया चेचक, पोलियो जैसी महामारी से मुक्त हुई है तो वह विश्व स्वास्थ संगठन के सकारात्मक कार्यों से ही संभव हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र मित्तल ने कहा कि संघ का उद्देश्य यही है कि सब सुखी हों सब निरोगी हों। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रति उपकुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने कहा कि परिवारों में भजन और भोजन दिन भर में कम से कम एक बार साथ में करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हेम चंद्र पांडे ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा चलाए गए कई कार्यक्रमों द्वारा आज लगभग 90 प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में हो रहे हैं जिससे प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु दर में एक अतुलनीय कमी आई है। ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून के डॉ. अमल शंकर शुक्ल जी ने कहा कि मोटे अनाजों का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि खास त्यौहारों पर खास अन्न ही खाए जाते थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि एवं हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) हेम चंद्र पांडे, डा. महावीर अग्रवाल, प्रो. डा. अमल शंकर शुक्ल, सुरेन्द्र मित्तल, डा. एसएन सिंह, डा. सुजाता संजय, डॉ. गौरव संजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पद्मश्री डॉ. बीके एस. संजय ने अतिथियों को पौधा भेंट करने के साथ ही अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद संजय नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, योगेश अग्रवाल, सोनिया, लक्ष्मी, देवेन्द्र, करिश्मा, नेहा, संतोषी, सविता, शिवानी, भारती, अंबिका आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।