शैक्षणिक भ्रमण को नचिकेता ताल पहुंचे छात्र छात्राएं, चलाया स्वच्छता अभियान
राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान विभाग के संयोजन में नचिकेता ताल क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरन वहां स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश विश्वनाथ मंदिर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं गंगोत्री विधान सभा के विधायक सुरेश चौहान, प्राचार्य प्रोफ़ेसर सविता गैरोला ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्र-छात्राओं के चौरंगी क्षेत्र से नचिकेता ताल के भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का अध्ययन किया। इसमें वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार, डॉ ऋचा बधानी ने उक्त क्षेत्र में पाई जाने वाले हर्ब, श्रब एवं पौधों के वानस्पातिक नाम, उनके कुल, गण एवम अन्य टैक्सोनोमिक महत्ता की जानकारों दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने नचिकेता ताल में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने कचरा एकत्रित कर चौरंगीखाल में वन विभाग के कर्मचारियों को सौंपा। इस दौरान उन्होंने आये हुए सभी पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। इस अभियान में बीएससी द्वितीय वर्ष के 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




