महिला खिलाड़ियों से यौन शोषण, यूकेडी ने क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पिछले दिनों लिटिल मास्टर क्रिकेट अकादमी के संचालक तथा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर कोच एवं चमोली क्रिकेट एसोशिएशन के जिला सचिव सहित अन्य लोगों पर लगे महिला क्रिकेटरों के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल में उबाल है। आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने आज क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ की बेटियों के साथ इस प्रकार से शोषण की घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है। यह वो घटना है जो सामने आई। इसके अलावा कई ऐसी घटना होती है, जिनको दबा दिया जाता है। आरोपी चमोली जिले का क्रिकेट एसोसिएसन में सचिव हैं। यह पहली घटना नहीं हैं , जिसमें क्रिकेट एसोसिएसन शर्मसार हुआ हो। इसके अलावा कई ऐसे अभिभावक हैं, जिन्होंने बिना सामने आये अन्य क्रिकेट अकादमी पर भी आरोप लगाया है। साथ ही अन्य दो नाम भी उजागर हुए हैं, जिनमे इसके सचिव महिम वर्मा और एक अन्य हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इन दोनो पर भी एसएसपी देहरादून के कार्यालय में अभिभावको की ओर से शिकायत दर्ज की जा चुकी है। आज जब उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इनके कार्यालय में गए तो सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद पाए गए। फोन पर यूकेडी नेताओं की सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला से बात हुई, तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ने की कोशिश की। यूकेडी नेताओं ने कहा कि इससे लगता है कि उन्ही के सरंक्षण में यह सभी कार्य हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में सभी क्रिकेट अकादमी की जांच हो और जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, या जहाँ पर महिलाओ के लिए महिला कोच ना हो, उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाए। इसके साथ ही सचिव महिम वर्मा के खिलाफ यौन उत्पीड़नके साथ ही अन्य मामले हाई कोर्ट में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा प्रकोष्ठ की केंद्रीय संगठन सचिव प्रीति थपलियाल ने कहा कि गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाले ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही इस मामले को फास्ट ट्रैक में लाकर जाँच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल अधिकार सरंक्षण आयोग, महिला आयोग को सभी क्रिकेट अकादमी एवं अन्य खेल संस्थानो में जाकर जाँच करनी चाहिए कि किसी बच्चे के साथ इस प्रकार का बर्ताव तो नहीं किया जा रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रवक्ता रविंद्र ममगाई ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएसन ने राज्य में कितने मैदान बनाए। कितनी पिच बनाई और खिलाडियों की क्या स्थिति है। उनको उचित भत्ता और अन्य सुविधाए मिलती है या नहीं, इसकी जाँच की जाए। यदि यदि अन्य आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो उक्रांद युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएसन को भंग करने के लिए बीसीसीआई से मांग करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष परवीन रमोला, भोला प्रसाद चमोली, युवा प्रकोष्ठ सचिव पंकज पोखरियाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज उनियाल, रमा चौहान, किरन रावत, अनिल डोभाल, उतरा बहुगुणा, रेखा शर्मा, मधु सेमवाल, दीपक रावत,दीपक मढ़वाल, श्याम रमोला,अंकेश भंडारी, मनीष रावत आदि शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः एक बार फिर बदनाम हुई उत्तराखंड क्रिकेट, इस बार महिला क्रिकेटरों से यौन उत्पीड़न का आरोप
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।