रणबीर कपूर की फिल्म-तू झूठी मैं मक्कार ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन तक की इतनी कमाई
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस में रफ्तार पकड़ती जा रही है। होली के दिन 8 मार्च को रिलीज हुई नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में जमकर फुटफॉल मिला था। हालांकि दूसरे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का तीसरे दिन का कलेक्शन
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा ने पहली बार साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी फ्रेश नजर आ रही है और उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 15.73 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 10.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 10.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 36.17 करोड़ रुपये हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के पूरे आसार
‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई अब वीकेंड पर बढ़ने के पूरे आसार हैं। मेकर्स को शनिवार और रविवार को फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जाहिर है कि फिल्म की कमाई में भी इजाफा होगा। बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तू झूठी मैं मक्कार की कहानी
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से अनजान हैं, लेकिन स्पेन में जब ये छुट्टियां मनाने जाते हैं तो दोनों एक दूसरे से टकराते हैं। इस दौरान ऐसी सिचुएशन आती है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। फिल्म को लव रंजन ने अपनी ट्रिक से रेफ्रेशिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इंटरवल के बाद फिल्म एक फैमिली ड्रामा जैसी लगने लगती है। लव रंजन इससे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।