आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते महिला ने दो मासूम बेटों संग खाया जहर, तीनों की मौत
देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते महिला ने दो मासूम बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह बताई जा रही है। घटना स्थल से एक खाली शीशी भी मिली है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य संकलित किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, छह मार्च की रात्रि 11:30 बजे इंद्रपाल (36 वर्ष) पुत्र राम जसपाल निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पुलिस पहुंची तो इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल (32वर्ष) व दोनो पुत्र अंश (12 वर्ष) व अर्णव (सात वर्ष) अचेत अवस्था में मिले जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपरोक्त तीनों को मृत घोषित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आर्थिक तंगी के चलते पति पत्नि में होता था विवाद
पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इंद्रपाल उपरोक्त मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है विगत 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है। वर्तमान में सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे। किचन से लगते हुए कमरे में महिला और दोनों बच्चें बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़े थे। खाने के झूठे बर्तन भी थे। कमरे में जगह-जगह उल्टियां की हुई थीं। कमरे से लगते टॉयलेट में भी उल्टी की हुई थी। उन्होंने बताया कि जहर की पुष्टि के लिए उल्टी के सैंपल भी फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए हैं। मौके पर एक खाली शीशी भी मिली है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। सोमवार की सुबह इंद्रपाल ड्यूटी गया हुआ था। शाम को जब घर पहुंचा तो कमरा भीतर से बंद मिला। कुंडी तोड़ने पर ही उसे आत्महत्या का पता चला। इस पर उसने काफी देर बाद पुलिस को सूचित किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।