पीएम मोदी ने सांसदों को जनता से ठीक से कनेक्ट होने की दी सलाह, बोले-लोकसभा चुनाव में केवल 400 दिन
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से भारी बहुमत से जीत के लिए कसरत शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सांसदों को सचेत किया। साथ ही जनता से ठीक से कनेक्ट होने की सलाह दी। एंटी इनकंबेंसी पर भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप सब जनता से ठीक से कनेक्ट रहते हैं, तो एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी। सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और जनता से कनेक्ट रखना चाहिए। इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा था। पीएम मोदी बोले थे कि लोकसभा चुनाव में केवल 400 दिन बचे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि ये अमृतकाल का बजट है। यह बजट सबके लिए है। इस बजट को जन-जन तक ले जाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की ओर से पेश किए गए हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई। केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद भाजपा के संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री ने सांसदों, खास कर शहरों से आने वाले सांसदों से खेल कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि शहर के युवा खेलों में ज्यादा हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने विभिन्न जी20 बैठकों के लिए भारत आने वाले विदेशी मेहमानों ने देश में उनकी आवभगत की सराहना की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बहुत विषय की तरफ ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा कि पूरा बजट और अंतरिम बजट मिला कर 25 बजट का अनुभव मिला है। इसे चुनावी बजट कहने का साहस नहीं हुआ है। गरीबों को ध्यान रख कर बजट बनाया गया। सभी ग़रीबों और मध्यम वर्ग को कुछ न कुछ मिला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। शनिवार 11 फरवरी को पीएम मोदी की त्रिपुरा में रैलियां हैं। पीएम शनिवार को 2 रैलियों को संबोधित करेंगें। पहली रैली गोमती जिले में 12 बजकर 45 मिनट पर और दूसरी रैली को धलाई में 2 बजकर 30 मिनट पर संबोधित करेंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।