उत्तराखंड एसटीएफ ने लीसा की तस्करी का किया खुलासा, कैंटर वाहन से बरामद किया लीसा, एक गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने लीसा तस्करी का खुलासा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 190 टिन लीसा बरामद किया गया। इस लीसा को कैंटर वाहन में खड़िया के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। ये सफलता नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लीसा की तस्करी की जा रही है। कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र से एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस कैंटर वाहन से 190 टिन लीसा बरामद किया गया है। इस लीसा को सोमेश्वर क्षेत्र से लाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी जगमोहन तिवारी पुत्र उमेश चंद्र तिवारी निवासी बी 50 जज फार्म, हल्द्वानी जनपद नैनीताल है। वहीं, वाहन चालक शोभन सिंह निवासी पहाड़पानी धानाचुली जनपद अल्मोड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। दोनों तस्कर अवैध लीसे को वाहन में खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।