सरकारी नौकरी पर ग्रहणः गुजरात में भी जूनियर क्लर्क पद पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 गिरफ्तार, आज की परीक्षा रद्द
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (जीपीएसएसबी) की तरफ से जूनियर क्लर्क पद पर भर्ती के लिए आज रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा आज प्रदेश के 3350 परीक्षा केंद्र पर होनी थी। करीब 9 लाख 50 हजार से अधिक युवा परीक्षा देने वाले थे, मगर अचानक पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है। ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिकांश राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड में तो कई परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल के मामले सामने आए। कई परीक्षाओं को रद्द भी किया गया। राज्स्थान, यूपी, बिहार के बाद अब एक बार फिर से गुजरात में ऐसा ही मामला सामने आया है। इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। दोबारा परीक्षा कराने के संबंध में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं को निराशा हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि पेपर लीक कराने वाला एक संगठित गिरोह है, जो कई राज्यों में फैला हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुजरात ATS के SP सुनील जोशी ने बताया कि गुजरात ATS पिछले 3-4 दिन से पेपर लीक मामलों से जुड़े लोगों पर नजर रख रही थी। वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया है। लाखों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। मामले में आगे की जांच जारी है। परीक्षा रद्द होने से कई शहरों में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी की। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि कई किलोमीटर दूरी का सफर तय करने वे परीक्षा देने पहुंचे। कई एक दिन पहले ही पहुंच गए और गरीब छात्रों ने रात बस अड्डे पर ही गुजारी। ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2014 से बार बार ऐसा हो रहा है। आठ से नौ परीक्षाएं अब तक रद्द की गई हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।