उत्तराखंड कैबिनेट बैठकः पीजी करने वाले चिकित्सकों से नहीं ली जाएगी गारंटी, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड करेगा नर्सों की भर्ती
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में चार प्रस्ताव आए। इनमें चारों को मंजूरी दे दी गई। तय किया गया कि उत्तराखंड में पीजी करने वाले डॉक्टर्स से कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। पहले गारंटी की राशि एक करोड़ थी। इसे 50 लाख किया गया था। तय किया गया कि उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेज और नर्सों की भर्ती उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।
उत्तराखंड में चिकित्सा विभाग में स्टाफ नर्स के 1238 पद रिक्त हैं। इनके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वहीं, मेडिकल कॉलेजों में भी नर्सों की भर्ती को बोर्ड से कराने को अब मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट की बैठक में यूपीसीएल के वित्तीय लेखा रिपोर्ट सदन में रखने के लिए केबिनेट से मंजूर दे दी गई है। तय किया गया कि विद्युत नियामक आयोग की विनियम को सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही लगभग 4 हजार 96 करोड़ का अनुपूरक बजट को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।