बायकॉट के हल्ले के बीच एडवांस बुकिंग में पठान का धमाल, केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
सोशल मीडिया में बायकॉट के हल्ले के साथ ही विभिन्न स्थानों पर हो रहे प्रदर्शन के बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान एडवांस बुकिंग में ही हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। अब फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। पठान के जरिये शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं, जिसके चलते फैंस के बीच किंग खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है। रिलीज से पहले ही पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एडवांस बुकिंग की बात करें तो जहां दो दिन पहले ही फिल्म ने 20 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था तो अब फिल्म ने 30 करोड़ का कारोबार करके ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें, शाहरुख खान फिल्म पठान से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं, जो कि 25 जनवरी को रिलीज होगी। किंग खान के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि एक्टर आशुतोष राणा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पठान रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बाकी है, जिसके चलते फैंस अपनी बुकिंग करने में जुट गए हैं। जहां पठान पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ चुकी है तो वहीं अब हिंदी फिल्म के ऑल टाइम रिकॉर्ड वाली केजीएफ 2 की 42 करोड़ नेट की कमाई के रिकॉर्ड को भी शाहरुख खान की पठान फिल्म तोड़ने के लिए तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोरोना महामारी के बाद आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि पठान ए़डवांस बुकिंग के मामले में आसानी से 50 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी। हालांकि ऐसा होगा तो यह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और पठान की टीम के लिए बड़ी कामयाबी होगी। पठान की एडवांस बुकिंग जोरों पर है। हालांकि कई शहरों में फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसके चलते बुकिंग पर भी असर पड़ रहा है, लेकिन शाहरुख के फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह फिल्म देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा शाहरुख के आस्क एसआरके सेशन में फैंस द्वारा पूछे गए सवाल और फिल्म की बुकिंग टिकट की तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।