रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की पठान का तूफान जारी, एडवांस बुकिंग में ही बना डाला रिकॉर्ड, बायकॉट वालों के मुंह पर तमाचा

पठान ने तोड़ा रिकॉर्ड
नई रिपोर्टस के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1,17,000 टिकट बिक चुकी हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस के ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान की पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में 9 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि बॉलीवुड फिल्मों में सबसे तेज है, जबकि फिल्म ने मल्टीप्लेक्स चेन्स में 117 हजार टिकट बेच कर नहा रिकॉर्ड कायम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलीज से पहले हुई इतनी टिकट की बिक्री
इसके अलावा, फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1,17,000 टिकट बिक चुकी हैं, जबकि इसे “बीओ सुनामी लोडिंग” कहते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि PVR ने 51,000 टिकट बेचे हैं, जबकि INOX ने 38,500 टिकट बेचे हैं और Cinepolis ने 27,500 टिकट बेचे हैं। फिल्म समीक्षक के मुताबिक यह आंकड़े पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले के हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#Pathaan *advance booking* status at *national chains*… Update till Thursday, 11.30 pm…
⭐️ #PVR: 51,000
⭐️ #INOX: 38,500
⭐️ #Cinepolis: 27,500
⭐️ Total tickets sold: 1,17,000#BO Tsunami loading ???NOTE: Full-fledged advance booking will start tomorrow. pic.twitter.com/DW2mLJYhvO
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2023
पीएम मोदी की नसीहत से चुप हुए बायकॉट करने वाले
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने बीजेपी कैडर को संदेश देते हुए फिल्मों को लेकर गैर जरूरी कमेंट न देने की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन के मौके पर पीएम मोदी ने अपने इस संदेश में कहा है कि किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर अपनी गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं और इसे मामले से जितना बचा जाए उतना ठीक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह बयान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे बायकॉट के बीच आया है। इस बायकॉट में बीजेपी लीडर्स राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई लोगों ने दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकीनी पर आपत्ति जताई। इस फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट अब भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। पीएम मोदी के सपोर्ट के चलते भी अब इस फिल्म को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। नहीं, फैंस के उत्साह को देखते हुए बायकॉट का नारा देने वालों के मुंह में भी तमाचा लगा है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।