डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा पर किया रियलिटी चेक, खुद हो गई छेड़छाड़ की शिकार, कार से 15 मीटर घसीटा

एम्स के पास हुई घटना
स्वाति मालीवाल के साथ यह घटना बुधवार देर रात 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। स्वाति ने अपने साथ हुए छेड़छाड़ पर ट्वीट कर जानकारी दी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात को देखने निकली थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023
ये है पूरी घटना
स्वाती मालीवाल के बताए अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात की है। स्वाती एम्स के गेट नंबर 2 पर खड़ी थीं। तभी वहां नशे की हालत में एक व्यक्ति आया। उसने स्वाती मालीवाल को अपनी कार में बैठने के लिए कहा। स्वीति मालीवाल ने बैठने से मना कर दिया और शख्स को जोर से फटकारा। मालीवाल के मना करने के बाद नशे की हालत में उस शख्स ने कार का शीशा बंद कर दिया, जिसके बाद स्वाति का हाथ कार में फंस गया। इसके कारण कार चालक स्वाति को 10 से 15 मीटर तक घसीटता ले गया। हालांकि स्वाती मालीवाल खतरे से बाहर हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।