भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के शिविर में 81 लोगों ने किया रक्तदान
अम्बर इंटर प्राइजेज सेलाकुई में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी देहरादून की ओर से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 81 रक्तदाओं ने रक्तदान किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने इसकी जानकारी दी। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की चौथी लहर की आहट को देखते हुए लोगों को रक्त की आवश्यकता है। इसे देखते हुए भारतीय रेड क्रास सोसाईटी की ओर से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं। मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। उन्होंने देहरादून की जनता से आग्रह किया रक्तदान कर लोगों की सहायता करें। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अम्बर इण्टर प्राइजेज की ओर से एचआर सुधीर शर्मा, शुभम शर्मा, ऑपरेशन हेड जितेन्द्र थरेजा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के देहरादून शाखा के चेयरमैन डा. एमएस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में स्वाति चैहान, अभय, अजय कण्डारी सहित दून चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम शामिल थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



