बदरी केदार विकास समिति के वार्षिकोत्सव में दिखी रुद्रप्रयाग की संस्कृति की छटा, स्मारिका का विमोचन

मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ठ ओम प्रकाश भट्ट, गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलपति उदय सिंह रावत, भूतपूर्व महानिदेशक नौसेना रियर एडमिरियल ओम प्रकाश सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी नीरज पंत के साथ ही पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड पृथ्वीराज चौहान, सदस्य एवम पूर्व उपाध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड राजवीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बद्री केदार विकास समिति रुद्रप्रयाग और चमोली के प्रबुद्ध लोगों की संस्था हैं। समिति अपने लोगों को जोड़ने का निरंतर प्रयास करती रहती हैं काफी सराहनीय हैं। बद्री केदार विकास समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद खाली और महासचिव एडवोकेट मुकेश सिंह राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्भाग्य से पहाड़ों से मैदान की और लगातार पलायन बढता जा रहा है। ऐसे में हम लोग अपनी संस्कृति और जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल बन्याथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन होता आ रहा है। दो साल कोरोना के वजह से कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया, लेकिन इस वर्ष इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन विगत वर्षो की भांति हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के देहरादून में रह रहे लोगों को संस्कृति से जोड़ने का के उद्देश्य से अभिनव प्रयास किया जा रहा है। समिति के महासचिव मुकेश सिंह राणा ने कहा कि कार्यक्रम में लोक संस्कृति के क्षेत्र के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। जिससे युवा अपनी पारंपरिक संस्कृति और बोली भाषा को बेहतर तरीके से जान सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उत्तराखंडी साहित्य और संस्कृति से जुड़ी पुस्तकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों के पारंपरिक उत्पाद यथा दाल, मोटे अनाज एवं शरबत, जूस, अचार आदि के स्टाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। हर बार की तरह भगवान बदरी केदार के प्रसाद स्वरूप सहभोज का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम कला मंच के संयोजक हेमंत बुटोला व उनकी टीम द्वारा किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर गढ़ नंदिनी के संपादक विश्वनाथ बेंजवाल, समिति के सदस्य रमाकांत बेंजवाल, शशि भूषण मेठानी, नवल खाली, ओमप्रकाश और कुलदीप, दिनेश सेमवाल, डा. ओमप्रकाश जमलोकी, समिति के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद किमोठी, बच्चन सिंह रावत के साथ ही समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।