टिहरी में माँ दूध्याड़ी देवी मेले का समापन, हजारों ने किए देव डोली के दर्शन, अंकिता भंडारी को न्याय की कामना

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मेला समिति का आभार व्यक्त कर माँ भगवती से क्षेत्र की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पर्यटन व तीर्थाटन की दृष्टि से आगे ले जाने के लिए हमारी लोक संस्कृति के संवर्धन हेतु इस तरह के मेलों का संरक्षण आवश्यक है। प्रतापनगर के विधायक विक्रम नेगी ने अपने सम्बोधन मे अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया। साथ ही कहा कि माँ भगवती अंकिता भंडारी के साथ इंसाफ करें और उनके हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें विधायक विक्रम सिंह नेगी व गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी जमकर थिरके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर टिहरी कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, भीलंगना के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुणसोला, भरत सिंह नेगी, पूरब सिंह पंवार, प्यार सिंह बिष्ट, सिबेन्द्र रतूड़ी, मस्त सिंह नेगी, कमल पंवार और वहीं उत्तरकाशी कांग्रेस से शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, राय सिंह रावत, द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।