गुजरात में आप को लग सकता है झटका, विधायक भूपत भयानी बोले-जनता कहेगी तो बीजेपी से जुड़ जाउंगा
गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। आम आदमी पार्टी के पांच विजयी उम्मीदवारों में से एक भूपत भाई भयानी सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने का फैसला किया है। भूपत भयानी ने कहा कि सरकार की मदद के बगैर मैं लोगों की सेवा नहीं कर पाऊंगा। भूपत भयानी पहले बीजेपी में थे, टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था। भूपत भयानी की यह टिप्पणी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के इस दावे के विपरीत है कि-मेरा कोई भी हीरा बिक्री के लिए नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)आप विधायक भूपत भयानी ने मीडिया चैनलों से कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों, अपने समर्थकों और किसानों से मुलाकात के बाद बीजेपी में शामिल होने पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता कहेगी तो मैं बीजेपी से जुड़ जाऊंगा। मैं बचपन से आरएसएस का स्वयंसेवक हूं। मेरी विचारधारा आप समझ सकते हैं। आरएसएस अच्छा संगठन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भूपत भयानी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं। वे देश का गौरव हैं। पीएम मोदी पर सभी गुजरातियों को गर्व है। मुझे भी गर्व है। गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि मैं इस जनादेश का सम्मान करता हूं, ये ऐतिहासिक जनादेश है। मैं पहले बीजेपी में ही था और बीजेपी मेरा परिवार रहा है। अभी तक मैं आप में ही हूं, मैंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




