युवक ने रचाई तीसरी शादी, दो पत्नियां पहुंची थाने, किया हंगामा
पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे तलाक दिए बगैर ही बुधवार को फिर से शादी कर ली। बृहस्पतिवार को दो महिलाएं बाजार चौकी पहुंचीं। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों महिलाओं को थाने भेज दिया। आरोपी युवक की पूर्व की दो पत्नियों से तीन संतान भी हैं। दोनों महिलाओं ने स्वयं को नजीबाबाद रोड निवासी एक युवक (32) की पत्नी बताया और हंगामा किया। इस पर पुलिस आरोपी युवक को उसके घर से दबोच कर बाजार चौकी ले आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवक की पहली पत्नी ने बताया कि उसका विवाह युवक के साथ वर्ष 2012 में हुआ था। उनका नौ साल का एक बेटा भी है। मगर ससुरालियों ने उसे तंग करना शुरू किया तो वह वर्ष 2016 में अपने मायके चली आई। अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी पत्नी का आरोप है कि युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ जिस पर युवक के परिजनों की रजामंदी के बाद गुरुद्वारे में शादी कर ली गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी पत्नी ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। इनमें एक तीन और दूसरी दो साल की हैं। युवक उसे दोनों बेटियों से बात नहीं करने देता और बच्चियों को उसके खिलाफ भड़काता है। इसके बाद आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया और कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी युवक को दे दी। बाजार पुलिस चौकी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों महिलाओं को थाने भेज दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने दूसरी पत्नी के साथ तलाक होने की बात का हवाला देते हुए उसे वापस भेज दिया। वहीं, पहली पत्नी की ओर से मामले में थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में पहली पत्नी की ओर से तहरीर मिली थी। अभी वे इसे खुद ही सुलझाने के प्रयास कर रही है। पुलिस की मदद मांगेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।