दृष्यम 2 ने तीन दिन में की बंपर कमाई, ब्रह्मास्त्र के बाद साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म
पहली कहानी को आगे बढ़ाते हुए लंबे समय के इंतजार के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज हो ही गई है। दृश्यम 2 साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी है। जब से दृश्यम 2 का ट्रेलर आया था, लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2 अक्टूबर के रहस्य को जानने के लिए सभी बेताब थे। अब दृश्यम 2 को फैन्स और क्रिटिक की ओर से काफी सराहा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म के धमाका करने का अंदाजा पहले से ही था। अब तीन दिन की फिल्म की कमाई को धमाकेदार कहा जा सकता है। हालांकि, अब बगैर छुट्टी वाले दिनों में फिल्म क्या गुल खिलाती है, ये आने वाले समय में देखा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)अजय देवगन की दृश्यम 2 साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की सुपरहिट मलयालम फिल्म दृश्यम 2 का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ एक्ट्रेस तब्बू, श्रेया सरन, ईशिता दत्त और एक्टर अक्षय खन्ना अहम रोल में मौजूद हैं। फिल्म में अजय देवगन सहित सभी का किरदार दमदार नजर आया। साथ ही वे अपने किरदार से न्याय करते दिखे। खासकर अजय देवगन के बाद अक्षय खन्ना को फिल्म में पसंद किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कमाई के मामले में सुनामी की रफ्तार से आगे बढ़ रही फिल्म
दृश्यम 2 कमाई के मामले में सुनामी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने पहले ही दिन अपनी कमाई से साबित कर दिया कि 7 साल बाद भी लोगों की दीवानगी विजय सालगांवकर और उसके परिवार के लिए कम नहीं हुई है। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी केस को इन्वेस्टिगेट करते नजर आए हैं। अक्षय खन्ना ने हमेशा की तरह अपने अभिनय से लोगों को इम्प्रेस किया। अभिषेक पाठक की दृश्यम 2 एक बार फिर लोगों को लुभाने में कामयाब रही है। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए। पहले दिन फिल्म की कमाई 14.5 करोड़ के आसपास रही। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.59 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार ‘दृश्यम 2’ ने तीसरे दिन करीब 26.70 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही महज 3 दिन में फिल्म का कलेक्शन 63 करोड़ के पार पहुंच गया। बता दें, ब्रह्मास्त्र के बाद दृश्यम 2 साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म बनी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




