बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगी करने वाले शातिर को एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
आपका आज रात नौ बजे बिजली का कनेक्शन कट जाएगा। इस नंबर पर या इस लिंक पर संपर्क करें। ऐसे मैसेज देखकर हर कोई बिजली उपभोक्ता डर जाएगा। फिर ऐसे में कई मैसेज भेजने वाले जालसाज के झांसे में फंस सकते हैं। जो झांसे में आया तो समझो उसके बैंक अकाउंट में जमा राशि साफ होनी तय है। इस तरह के साइबर अपराधियों के खिलाफ अब उत्तराखंड पुलिस भी सचेत है। साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड और एसटीएफ ने भारत के विभिन्न कोनो में बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह के सरगना को हिसार हरियाणा से गिरफ्तार किया। साथ ही एक अन्य अभियुक्त को वैद्यानिक कार्यवाही करते हुए नोटिस तामील कराते हुए एक बहुत बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश का दावा किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली थी कि रविकान्त उपाध्याय के साथ अज्ञात लोगों ने बिजली के बिल जमा कराने के नाम पर ठगी की है। ठगी करने वालों ने शिकायतकर्ता से QUICK SUPPORT एप डाउनलोड करवाकर लिंक भेजकर निजि जानकारी प्राप्त कर ली। फिर उनके खाते से 993994 रुपये की धनराशि निकाल ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छानबीन में पता चला कि शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि IIFL गोल्ड लोन कम्पनी हिसार हरियाणा में स्थानान्तरित हुयी है। इस आधार पर टीम को हिसार हरियाणा भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त कुलदीप विश्नोई पुत्र सुभाष चन्द निवासी ग्राम काली रावण पोस्ट व तहसील आदमपुर थाना अग्रोवा जनपद हिसार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उससे आईफोन प्रो मैक्स कीमत 150000 रुपये का बरामद किया गया। अन्य अभियुक्त विष्णु पुत्र सरजीत निवासी ग्राम सीसवाल थाना आदमपुर जनपद हिसार हरियाणा को धारा 41(क) दप्रसं का नोटिस तामील कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपराध का तरीका
अभियुक्तगणों द्वारा लोगों को विभिन्न नम्बरों से कॉल कर या मैसेज से बताया जाता है कि उनका बिजली का कनेक्शन कट जाएगा। स्वंय को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए बिजली का बिल भुगतान करने के लिए संपर्क को कहा जाता है। इसके लिए मोबाईल पर लिंक भेजकर QUICK SUPPORT एप डाउनलोड करवाकर 10 रुपये का पेमेन्ट रिचार्ज करानने को कहा जाता है। फिर वे फोन का Access प्राप्त कर बैंक खाते को खाली कर देते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



