हत्या के बाद से प्रेमिका के मोबाइल से पोस्ट कर रहा प्रेमी, लगातार बदल रहा लोकेशन, पुलिस के लिए बना चुनौती
होटल में प्रेमिका की हत्या के बाद से ही प्रेमी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वह प्रेमिका के मोबाइल से ही सोशल मीडिया में पोस्ट डाल रहा है। इंस्टाग्राम में वीडियो डालकर उसने हत्या की जानकारी भी दी। साथ ही वह एक पोस्ट डिलीट भी कर रहा है। एक सप्ताह के भीतर वह आधा दर्जन से ज्यादा ठिकाने भी बदल चुका है। ऐसे में पुलिस हत्यारे तक पहुंचने में सफल नहीं हो पा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)ये है मामला
मामला मध्यप्रदेश का है। यहां के जबलपुर शहर निवासी अभिजीत पाटीदार ने 7 दिन पूर्व अपनी प्रेमिका शिल्पा झारिया की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद वह लगातार अपनी प्रेमिका की इंस्टाग्राम आईडी चला रहा है और लगातार वीडियो और अपने बारे में जानकारी शेयर कर रहा है। फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी है। 21 वर्षीय लड़की का शव मेखला रिसोर्ट के कमरे नंबर-5 में रजाई में लिपटा हुआ मिला था। जहां लड़की की कलाई और गर्दन कटी हुई थी। पुलिस ने मृतका की पहचान शिल्पा झारिया के रुप में की थी। आरोपी अभिजीत पाटीदार पटना का एक तेल कारोबारी है। उसने अपने बिजनेस में जितेंद्र कुमार नाम के युवक को अपना पार्टनर बताया है। बताया जा रहा है कि वह कई कारोबारियों को ठग भी चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो डालकर दी मर्डर की जानकारी
मर्डर करने के बाद आरोपी ने एक वीडियो के जरिये वारदात करने की वजह बताते हुए कहा- शिल्पा पैसों के लिए मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। वह मुझसे 12 लाख रुपए लेकर मेरे पार्टनर यानि जितेंद्र के साथ जबलपुर भाग आई थी। उसने मेरे साथ धोखा किया, जबकि मैंने उसे प्यार किया। बस उसकी इसी बेवफाई के चलते उसको हमेशा के लिए खत्म कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेमिका की आइडी का कर रहा उपयोग
आरोपी लगातार प्रेमिका की इंस्टाग्राम आइडी का उपयोग कर लड़की के साथ की फोटो अपलोड कर रहा है। जिसके चलते आलम यह है कि अभी तक करीब 200 फॉलोअर्स आरोपी के बढ़ चुके हैं। आरोपी की यह इंस्टाग्राम आईडी वायरल हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग उसके वीडियो और फोटोज देख चुके हैं। वहीं कुछ यूजर उसकी इस हरकत पर खासे नाराज हैं। वह पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर प्रेमिका की छवि धूमिल भी कर रहा है। वह खुलेआम लड़की के बार में लिखे जा रहा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वर्ग में होगी मुलाकात
आरोपी ने प्रेमिका की हत्या के 4 दिन बाद एक वीडियो शेयर किया था। जिसे आरोपी ने रिसॉर्ट के उसके कमरे में बनाया था, जहां हत्या की थी। वीडियो में गुस्सा करते हुए वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि- बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इतना ही नहीं आरोपी ने मर्डर के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था-आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी। युवती के इंस्टाग्राम पेज पर जो फोटो सामने आए हैं, उसमें लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है। जिससे लगता है कि आरोपी उससे शादी कर चुका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी अभिजीत पाटीदार ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें उसके साथ शिल्पा झारिया महंगी कार में बैठी दिख रही है। सीट के पास 500-500 रुपए के नोट की गडि्डयां भी रखी हैं। दोनों के पास कुल्हड़ वाली चाय भी रखी है। बताया जाता है कि ये सेल्फी पुरानी है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड को याद करते हुए फोटो पोस्ट किया। कैप्शन लिखते हुए माफी भी मांगी। बाद में ये फोटो डिलीट भी कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी कार से ही घूम रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है आरोपी
आरोपी अभिजीत पाटीदार लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लग्जरी कार के साथ फोटो भी अपलोड की है। दूसरे फोटो में शिल्पा झारिया भी दूसरी कार के साथ दिख रही है। दोनों गाड़ियों के VIP नंबर BR01FU2498 और BR01EQ2498 हैं। यही नहीं, वह गले में सोने की चेन और महंगी घड़ी पहनता है। मर्सिडीज जैसी कार में लाखों रुपए नकदी रखकर भी चलता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



