बाल दिवस पर टूर पर गए स्कूली बच्चों के साथ हादसा, ट्रक ने स्कूल बस पर मारी टक्कर, छात्रा और स्टाफ की मौत
बाल दिवस के दिन टूर पर गई स्कूली छात्राओं की बस पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा और एक स्कूल के स्टाफ की मौत हो गई। घटना उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की है। वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को टूर के लिए नानकमत्ता लाया गया था। वापसी के दौरान ये हादसा हो गया। बस में 50 छात्राओं के साथ ही स्कूल का स्टाफ सवार था। हादसे में कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। कई के हाथ पैर टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया जा रहा है कि शाम को वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से बच्चों को निकालना शुरू किया। हादसे में मौके पर ही छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि चालक बस को रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था। तभी अचानक किच्छा हाईवे स्थित भिटौरा के पास किच्छा की ओर से रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। मौके पर डीएम युगल किशोर भी पहुंच गए थे। डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सरकार की तरफ से निशुल्क करवाया जाएगा। साथ ही मृतकों के स्वजनों को दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



