उत्तराखंड में सीटू का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आज से देहरादून में होगा आयोजित, निकाली जाएगी रैली
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स( सीटू) का दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य सम्मेलन आज यानि कि 12 से देहरादून में जैन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने बताया कि सीटू का यह आठ वां राज्य सम्मेलन है। सीटू के राज्य अध्यक्ष रहे दिवंगत वीरेंद्र भंडारी व महावीर शर्मा की याद में उनके नाम से सम्मेलन स्थल का नाम रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने बताया कि सम्मेलन के अवसर पर आज दोपहर 12:00 बजे से सीटू कार्यालय राजपुर रोड गांधी पार्क से रैली का आयोजन किया गया है। रैली राजपुर रोड गांधी पार्क के पास स्थित सीटू कार्यालय से जैन धर्मशाला तक निकाली जाएगी। तत्पश्चात खुला सत्र दोपहर 2:00 से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के हेमलता बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर झंडारोहण कर शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात आंतरिक सत्र 5:00 से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उत्तराखंड में मजदूर आंदोलन को नई दिशा देगा। साथ ही सीटू को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



