एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को दी चेतावनी, हो सकता है अरबों डॉलर का नुकसान, कंपनी हो सकती है दिवालिया
ट्विटर के दो अधिकारियों योएल रोथ और राबिन व्हीलर ने विज्ञापनदाताओं की चिंता उठाई थी और इन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्य सुरक्षा अधिकारी ली किसनर ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि रोथ और व्हीलर ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया। रॉयटर्स के अनुसार मुख्य गोपनीयता अधिकारी डेमियन कीरन और मुख्य अनुपालन अधिकारी मैरिएन फोगार्टी ने भी इस्तीफा दे दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग ने कहा कि वह इन तीन गोपनीयता और अनुपालन अधिकारियों के पद छोड़ने के बाद ट्विटर को “गहरी चिंता” के साथ देख रहा है। इन इस्तीफे ने संभावित रूप से ट्विटर को नियामक आदेशों के उल्लंघन के जोखिम में डाल दिया। एफटीसी के सार्वजनिक मामलों के निदेशक डगलस फरार ने रॉयटर्स को बताया कि हम ट्विटर पर हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता के साथ नज़र रख रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलन मस्क ने ट्विटर को संभालने के बाद पिछले हफ्ते अपने आधे कर्मचारियों की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी। इससे पहले कंपनी के कई निदेशकों की छुट्टी कर दी गई थी। साथ ही नकली खातों को रोकने का वादा किया था और ट्विटर ब्लू सेवा के लिए $ 8 प्रति माह चार्ज करने की कही थी। अब ट्विटर के भविष्य को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जन्म ले रही हैं।
कहा था कठिन समय के लिए तैयार रहने को
इससे पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों को बुधवार को अपना पहला ई-मेल भेजा था। इस मेल में उन्होंने कर्मचारियों से कई सारी बाते कही हैं। मेल में मस्क ने कर्मचारियों से आने वाले समय में कठिन वक्त के लिए तैयार रहने को कहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस मेल में उन्होंने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को भी समाप्त करने की भी बात कही। साथ उन्होंने कहा कि आर्थिक परिदृश्य अच्छा नहीं है और ट्विटर जैसी विज्ञापन पर आधारित कंपनी पर इसका काफी असर पडे़गा।
हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे
मस्क ने मेल में लिखा कि इस बात को शुगरकोट करने का कोई तरीका नहीं है कि आर्थिक परिदृश्य अच्छा नहीं है। ट्विटर जैसी विज्ञापन पर निर्भर कंपनी पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कहा कि अब घर से काम नहीं होगा। कर्मचारियों को अब कम से कम हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे। कुछ आवश्यक मामलों में वे खुद ही इसकी अनुमति देंगे।
शुरू से घर से काम के खिलाफ थे मस्क
मस्क द्वारा ट्विटर के टेकओवर से पहले ट्विटर अपने कर्मचारियों के लिए स्थायी रूप से वर्क फ्रॉम एनिवेयर की पॉलिसी लेकर आया था। महामारी के दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में जाना पड़ा था। साल की शुरुआत में ट्विटर को खरीदने की डील की घोषणा करने के बाद मस्क ने कहा था कि वह घर से काम करने के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि मामले के आधार पर विशेष परिस्थितियों में ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म की हुई है।
आने वाले दिनों में कई प्रयोग करेगा ट्विटर
ट्विटर पर बुधवार रात को मस्क का एक प्रयोग देखने को मिला। बुधवार रात कई वेरिफाइड अकाउंट्स पर ऑफिशियल लेबल (Official Lebel) दिखाई दिया। पीएम मोदी और कुछ केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सारे वेरिफाइड अकाउंट्स पर यह ऑफिशियल बैज दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही यह बैज गायब होग गया। मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि कंपनी आने वाले कुछ महिनों में कई मूर्खतापूर्ण चीजें करती रहेगी। जो अच्छा लगेगा उन्हें रखा जाएगा और जो काम नहीं करेगा उन्हें बदल दिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।