टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल का गणित, यदि बारिश से मैच धुले तो इन दो टीमों को मिलेगा सीधे फाइनल में प्रवेश
आस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्वकप में अब सेमीफाइनल का इंतजार है। इस बार बारिश के चलते कई मैच धुल गए और कई टीमों का गणित बिगड़ गया। फिलहाल सेमीफाइनल मैच नौ और दस नवंबर को होंगे। इसमें बारिश की स्थिति में एक दिन सेमीफाइनल के लिए रिजर्व भी रखा गया है। अब सवाल उठता है कि यदि सेमी फाइनल के साथ ही रिजर्व डे में भी बारिश हो जाती है तो फिर कौन की टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। इसका जवाब भी इस खबर में दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल नौ नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ये मैच सिडनी में खेला जाएगा। वहीं, 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में होगा। इसके बाद 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल होगा। भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की जीत होगी और फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है गणित
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में बारिश ने भी अहम भूमिका निभाई है और कई मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। अगर बारिश के कारण पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, भारत औऱ इंग्लैंड का मैच नहीं हो पाया तो रिजर्व डे के तौर पर दूसरे दिन मैच को पूरा किया जाएगा। वहीं, इन सेमीफाइनल मैच में दोनों पारियों में कम से कम 10 ओवर तक खेल हो पाएगा। तभी इन मैचों के परिणाम का फैसला डकवर्थ-लुईस के नियम के आधार पर होगा। इसके अलावा यदि दोनों दिन बारिश की वजह से 10-10 ओवर का भी खेल नहीं हो पाया तो फिर सुपर 12 स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी। यानि भारत और न्यूजीलैंड बिना परिणाम के ही फाइनल में पहुंच सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाइनल में भी बरिश पर दोनों टीमें होंगी संयुक्त विजेता
यदि टी-20 विश्वकप के फाइनल में भी बारिश हो जाती है और मैच नहीं हो पाता है, तो फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



