अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद पेयजल निगम ठेकेदार यूनियन ने स्थगित किया धरना
निगम के ठेकेदारों की प्रमुख मांगों में केन्द्रीय योजना जल जीवन मिशन (जेजेएम) में ठेकेदारों से 10 प्रतिशत राशि काटने के बजाय नियम विरुद्ध काटी गई 35 प्रतिशत राशि में से अवशेष राशि को वापस किया जाए। साथ ही उसका ब्याज भी दिया जाए। यूनियन से जुड़े अधिकांश ठेकेदारों के कार्य का दो तथा तीन सालों से रोका गया करोड़ों का भुगतान शीघ्र दिया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ठेकेदारों की मांग है कि आपदा के कार्यों का भुगतान एवं बांड बनाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इस मद में दो सालों से लटके भुगतान अविलंब किए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ अधिकारियों की ओर से स्थानीय एवं अनुभवी ठेकेदारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनके स्थान पर अपने चहेतों को कार्यों का ठेका दिया जा रहा है। साथ ही जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसी कार्यप्रणाली पर तुरंत रोक लगाई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरने पर बैठने वालों में यूनियन के संरक्षक भगवन्त पयाल, अध्यक्ष सन्दीप पयाल, सचिव कलम सिंह नेगी, बीर सिंह नेगी, मनोज नेगी, गजेंद्र राणा, नागेंद्र जोशी, प्रेम पंवार, जगदीश कुमाई, देवेंद्र रावत, सन्दीप कुमार, किशन, विजय भट्ट, राजेश कुमार आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।