भारतीय शटलर सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा पेरिस में इतिहास, पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में इस जोड़ी ने गोल्ड मेडल और विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यह साल अभी तक इस भारतीय जोड़ी के लिए ऐतिहासिक रहा है। अब सात्विक और चिराग ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। मेन्स डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में सीधे गेम में मात दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसा रहा मैच का हाल
अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम में ही 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन फिर भी सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया। फिर दूसरे गेम में मुकाबला रोमांचक होता दिखा और टक्कर कांटे की थी। शुरुआत में चीनी ताइपे की जोड़ी ने बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन इंटरवल तक स्कोर भारत के पक्ष में ही रहा। दूसरे गेम में चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने स्कोर 14-14 से और फिर 19-19 से बराबर किया। बेहद रोमांचक इस गेम को भी अंत में सात्विक-चिराग ने 21-19 से जीता और इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साल 2022 में सात्विक-चिराग का कमाल जारी
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इस साल एक नहीं बल्कि कई बड़े खिताब जीते हैं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल के अलावा इस जोड़ी ने ओपन सुपर 500 और थॉमस कप जैसे टाइटल भी अपने नाम किए। जिस शानदार लय में यह जोड़ी नजर आ रही है उससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में भारत की झोली में कई और खिताब जल्द आ सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।