पीसीएस मेन्स के परीक्षार्थी परेशान, कांग्रेस नेता धस्माना से मिले, धस्माना ने सीएम को पत्र लिख की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
साथ ही उन्होंने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर पीसीएस मेंस की परीक्षा की तिथियों को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की उत्तराखंड की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण की लिए नियत अगली तिथि के बाद व राज्य की महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण अध्यादेश के माध्यम से सुरक्षित करने के पश्चात ही पीसीएस मेंस की मुख्य परीक्षा की तिथि तय की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि पीसीएस परीक्षा छह वर्षों बाद आयोजित की गई। इतने लंबे इंतजार के बाद हुई परीक्षा में मेंस के लिए उत्तरीण परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय न दिया जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन महीने का समय अभ्यर्थियों को दिया जाना चाहिए। धस्माना ने कहा कि यह राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा है और इससे चयनित अभ्यार्थी राज्य की प्रशाशनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग बनते हैं। अतः इस परीक्षा को किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत परीक्षा की तिथि तीन माह बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। इस संबंध में उन्होने सोशल मीडिया में पोस्ट भी डाली है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।